Denso India Pvt limited News : डैसौ श्रमिक संघ चुनाव 2025-26, जब जीत के जश्न में गूंजा श्रमिक एकता का स्वर, अजब सिंह अध्यक्ष, विवेक चौहान महासचिव, दिनेश कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष और प्रताप सिंह प्रचार मंत्री चुने गए, विजयी उम्मीदवारों का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
डैसौ (DASSAULT) श्रमिक संघ के बहुप्रतीक्षित 2025-26 के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और इस बार का नतीजा श्रमिकों की एकता और लोकतांत्रिक उत्सव का प्रतीक बनकर सामने आया। संगठन के अध्यक्ष पद पर अजब सिंह ने शानदार जीत दर्ज की और अपने प्रतिद्वंदी सतीश नागर को पराजित किया। उनके साथ महासचिव पद पर विवेक चौहान और प्रचार मंत्री पद पर प्रताप सिंह ने जीत का परचम लहराया। संगठन मंत्री – श्रीकृष्ण यादव (फौजी)– 219 मत विजयी उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रकम सिंह नागर को हराया। पूरे चुनावी वातावरण में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला और जीत के बाद विजेताओं को श्रमिक समुदाय की ओर से ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयाँ प्राप्त हुईं।
“यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि श्रमिकों के विश्वास की जीत है” – अजब सिंह
अध्यक्ष पद पर विजयी अजब सिंह ने सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे श्रमिक समुदाय की एकता, निष्ठा और मेहनत की जीत है। उन्होंने कहा कि इस संघ की मजबूती के लिए वे समर्पित भाव से काम करेंगे और श्रमिकों की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखकर समाधान हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने वीआरएस ले चुके वरिष्ठ सदस्यों विशेषकर श्री राजेन्द्र सिंह नयाल को विशेष रूप से धन्यवाद कहा, जिनका मार्गदर्शन और समर्थन उनकी विजय में निर्णायक साबित हुआ।
मतदान में जबर्दस्त उत्साह, कई पदों पर हुए रोचक मुकाबले
इस बार के चुनाव में कुल 1150 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना के दौरान कई पदों पर कड़ी टक्कर देखने को मिली। इसके बावजूद एक शांतिपूर्ण और निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए। लोकतंत्र की इस सबसे बड़ी ताकत को श्रमिकों ने पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ निभाया।

विजयी उम्मीदवारों की विस्तृत सूची इस प्रकार रही:
- अध्यक्ष – अजब सिंह (विजयी)
- उपाध्यक्ष – दिनेश कुमार ठाकुर– 188 मत
- महासचिव – विवेक चौहान – 211 मत
- संयुक्त मंत्री – जितेन्द्र सिंह यादव (टीट) – 179मत
- कोषाध्यक्ष – अवनीश मिश्रा – 188 मत विजयी
- संगठन मंत्री – श्रीकृष्ण यादव (फौजी)– 219 मत विजयी
- कार्यालय मंत्री – दौलत राम– 181 मत विजयी
- प्रचार मंत्री – प्रताप सिंह – 188 मत विजयी
“संघ की मजबूती ही हमारा संकल्प है” – महासचिव विवेक चौहान
महासचिव बने विवेक चौहान ने कहा कि संघ को और अधिक संगठित, पारदर्शी और मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। वे श्रमिकों की आवाज़ को हर स्तर पर बुलंद करेंगे और संगठन के हर सदस्य को साथ लेकर चलेंगे। वहीं प्रचार मंत्री चुने गए प्रताप मेहरा ने अपने पद की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प दोहराया।
श्रमिक एकता का प्रतीक बना चुनाव, मनाया गया विजय समारोह
नतीजों की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों का भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और गुलाल के साथ विजेताओं का अभिनंदन किया गया। कई जगहों पर मिष्ठान वितरण हुआ और कार्यकर्ताओं ने चुनाव में मिली सफलता को श्रमिक एकता की जीत बताया।

संघ की जिम्मेदारियाँ और भावी योजनाएं
नवगठित टीम ने स्पष्ट किया कि श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। चाहे बात वेतन वृद्धि की हो, सुविधाओं में सुधार की हो या कार्यस्थल की समस्याओं की – हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। संगठन के अंदर पारदर्शिता, संवाद और समर्पण के मूलमंत्र के साथ नई टीम कार्य करेगी।
रफ्तार टुडे की ओर से सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं और उज्ज्वल कार्यकाल की कामना।
यह चुनाव सिर्फ पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं बल्कि श्रमिकों की नयी उम्मीदों की शुरुआत है।
#DassaultUnion #ShramikSangh #LabourUnion #GreaterNoidaNews #AjabSinghPresident #VivekChauhanGeneralSecretary #PratapMehraVictory #ShramikEktaZindabad #UnionElection2025 #RaftarToday #VictoryCelebration #WorkersUnity #DemocraticProcess #LeadershipChange #GreaterNoidaUpdates
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें –
https://whatsapp.com/channel/0029VaEh7YNEtBI1OkGecG2v
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)