ग्रेटर नोएडादिल्ली एनसीआरस्वास्थ्य

Delhi Kailash Hospital News : जीवन में पहली बार मास्टर सैयंश ने सुनी दुनिया की आवाज़, – कैलाश दीपक अस्पताल में चमत्कारिक सर्जरी सफल

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। यह एक ऐसा क्षण था, जिसने सभी के दिलों को छू लिया। गौतमबुद्ध नगर के सांसद और कैलाश दीपक अस्पताल के संस्थापक डॉ. महेश शर्मा की उपस्थिति में एक चमत्कारिक चिकित्सा प्रक्रिया को मान्यता मिली, जब अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मास्टर सैयंश को जीवन में पहली बार सुनवाई का अनुभव कराने में सफलता पाई।

समूह के संस्थापक डॉ. महेश शर्मा (सांसद गौतमबुद्ध नगर), ट्रस्टी ने कैलाश दीपक अस्पताल ने गर्ग फाउंडेशन के सहयोग से एक चमत्कार चिकित्सा विज्ञान को स्वीकार करने के लिए समर्पित एक विशेष कार्यक्रम देखा

इस असाधारण चिकित्सा सर्जरी कोक्लियर इंप्लांट सर्जन डॉ. शशांक वशिष्ठ और डॉ. अमित पाल ने गर्ग फाउंडेशन के सहयोग से अंजाम दिया। इस कार्यक्रम में डॉ. महेश शर्मा के साथ ट्रस्टी और निदेशक श्री एस.एम. गर्ग, डॉ. संगीता गर्ग, श्री राजकुमार शर्मा, श्री सुनील अग्रवाल समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं। सभी ने डॉक्टरों की टीम के समर्पण और प्रयासों की सराहना की, जिनकी बदौलत मास्टर सैयंश अब जीवन को एक नए तरीके से देख और सुन पा रहा है।

यह चमत्कारी सर्जरी न केवल मास्टर सैयंश के जीवन में एक नया मोड़ लेकर आई, बल्कि चिकित्सा विज्ञान की अद्भुत शक्ति को भी सामने रखा।

सफलसर्जरी #हेल्थकेयर #मेडिकलसफलता #मेडिकलचमत्कार #हैप्पीपेशेंट #कैलाशदीपकअस्पताल #कॉक्लियरइंप्लांट #गर्गफाउंडेशन #ENT #RaftarToday #MPDrmaheshsharma #ENTSurgery #GargFoundatioun #KailashHospital #KailashDeepakHospital


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today चैनल पर जुड़ें

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़

Related Articles

Back to top button