ताजातरीनप्रदेश

Delhi Kathmandu Bus Service Starts Today After 20 Months From Ambedkar Stadium – दिल्ली: 20 माह बाद आज से शुरू होगी काठमांडू के लिए बस सेवा, सुबह 10 बजे अंबेडकर स्टेडियम से होगी रवाना

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Wed, 15 Dec 2021 11:02 AM IST

सार

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. आरएस मिन्हास ने बताया कि बस में सफर के दौरान सभी यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

दिल्ली से काठमांडु के लिए बस सेवा हुई बहाल
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

कोरोना काल में बंद हुई दिल्ली-काठमांडू के बीच बस सेवा करीब 20 महीने बाद बुधवार से बहाल हो गई। कोरोना महामारी के दौरान 23 मार्च, 2020 को भारत-नेपाल के बीच संचालित होने वाली बस सेवा बंद कर दी गई थी। बुधवार सुबह 10 बजे यात्रियों के साथ यह बस डॉ. अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल (दिल्ली गेट) से काठमांडू के लिए रवाना हो गई।

दिल्ली से पहले ही तरह सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) को काठमांडू के लिए बस जाएगी। इसके अगले दिन सप्ताह में तीन दिन काठमांडू से दिल्ली के लिए बस में यात्रियों को सफर का मौका मिलेगा।

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. आरएस मिन्हास ने बताया कि बस में सफर के दौरान सभी यात्री कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते नजर आए। दिल्ली-काठमांडू बस सेवा की विशेष जानकारी के लिए डीटीसी की वेबसाइट पर लॉग ऑन कर सकते हैं। इस बारे में विशेष जानकारी के लिए फोन नंबर 23318180/ 23712228 पर संपर्क कर सकते हैं।

किराये में करीब 500 की बढ़ोतरी

एक साल आठ महीने तक बंद रहने के बाद काठमांडू के लिए बस सेवा की शुरुआत हो रही है। यात्रियों को पहले से करीब 500 रुपये अधिक किराया चुकाना होगा। पहले काठमांडू के लिए दिल्ली से बस में सफर का किराया 2315 रुपये था। अब बढ़ोतरी के बाद टिकट के मद में 2800 के साथ सर्विस टैक्स का भुगतान करना होगा।

विस्तार

कोरोना काल में बंद हुई दिल्ली-काठमांडू के बीच बस सेवा करीब 20 महीने बाद बुधवार से बहाल हो गई। कोरोना महामारी के दौरान 23 मार्च, 2020 को भारत-नेपाल के बीच संचालित होने वाली बस सेवा बंद कर दी गई थी। बुधवार सुबह 10 बजे यात्रियों के साथ यह बस डॉ. अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल (दिल्ली गेट) से काठमांडू के लिए रवाना हो गई।

दिल्ली से पहले ही तरह सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) को काठमांडू के लिए बस जाएगी। इसके अगले दिन सप्ताह में तीन दिन काठमांडू से दिल्ली के लिए बस में यात्रियों को सफर का मौका मिलेगा।

Source link

Related Articles

Back to top button