नोएडाताजातरीनदिल्ली एनसीआर
Trending

Delhi Mumbai, Dehradun Expressway News: “Delhi-Mumbai Expressway जानिए कब से NCR के लोग कर सकेंगे सफर, Dehradun की राह भी होगी आसान!”

इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद एनसीआर की कनेक्टिविटी में बड़ी सुधार देखने को मिलेगी। दिल्ली, नोएडा, और गाजियाबाद के यात्रियों को पलवल, आगरा, या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक पहुंचने के लिए भीड़ भरी मथुरा रोड से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी। इस नए लिंक एक्सप्रेसवे के कारण वाहन चालकों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा, जिससे मथुरा रोड पर भारी यातायात दबाव से बचा जा सकेगा।

दिल्ली, रफ्तार टुडे: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने की योजना बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी है! अब दिल्ली और एनसीआर के वाहन चालक जल्द ही इस शानदार एक्सप्रेसवे का लाभ उठा सकेंगे। नए साल से इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी, जिससे दिल्ली से मुंबई का सफर पहले से कहीं अधिक सुलभ और सिग्नल फ्री हो जाएगा।

एक्सप्रेसवे की नई शुरुआत

फिलहाल, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण सोहना से शुरू हो चुका है, लेकिन इसे दिल्ली से लिंक करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की थी। इस योजना के तहत महारानी बाग के पास से DND फ्लाईवे से सोहना तक लगभग 59 किमी लंबा एक्सेस कंट्रोल लिंक तैयार किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 5,000 करोड़ रुपये है।

निर्माण की प्रगति और नए कनेक्शन

इस लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण तीन खंडों में किया जा रहा है, जिसमें से दो खंड अभी निर्माणाधीन हैं। फरीदाबाद से सेक्टर-65 तक 26 किमी का हिस्सा पहले ही खुल चुका है, जबकि जैतपुर से फरीदाबाद के सेक्टर-65 तक का 24 किमी का हिस्सा 70% तक तैयार हो चुका है। DND से जैतपुर के बीच लगभग 9 किमी पर 50% काम पूरा हो चुका है।

NCR की कनेक्टिविटी में सुधार

इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद एनसीआर की कनेक्टिविटी में बड़ी सुधार देखने को मिलेगी। दिल्ली, नोएडा, और गाजियाबाद के यात्रियों को पलवल, आगरा, या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक पहुंचने के लिए भीड़ भरी मथुरा रोड से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी। इस नए लिंक एक्सप्रेसवे के कारण वाहन चालकों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा, जिससे मथुरा रोड पर भारी यातायात दबाव से बचा जा सकेगा।

देहरादून जाने वालों को भी मिलेगा लाभ

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़े इस नए लिंक एक्सप्रेसवे का एक और लाभ यह होगा कि देहरादून जाने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा। इस लिंक से एक एलिवेटेड रोड सराय काले खां की तरफ निकलेगी, जिससे वाहन चालक सीधे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होते हुए अक्षरधाम की तरफ जा सकेंगे। इससे वे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

#DelhiMumbaiExpressway #DehradunConnectivity #NCRRoads #InfrastructureDevelopment

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button