Delhi NCR News: दिल्ली-NCR में कहीं रिकॉर्ड टूटे, 52.3 डिग्री का टॉर्चर, कहीं बारिश… देशभर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है, भट्ठी की तरह तप रही राष्ट्रीय राजधानी
दिल्ली, एनसीआर रफ़्तार टुडे। देशभर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी तप रही है। IMD के वेबसाइट के अनुसार दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को पारा 52.3 डिग्री, दिल्ली में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यहां अधिकतम तापमान 52 डिग्री को पार कर गया है।आईएमडी के अनुसार, दिल्ली के मुंगेशपुर (Mungeshpur) में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो अब तक का उच्चतम तापमान है।
बीते दिन 28 मई को शहर में 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो 100 वर्षों में अब तक का सबसे अधिक तापमान रहा था। मुंगेशपुर और नरेला जैसे कुछ इलाकों में सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस अधिक 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। नजफगढ़ में भी 49.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।
भट्ठी की तरह तप रही दिल्ली
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में मई 2022 में सबसे अधिक तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 28 मई से पहले, शहर में 16 मई, 2022 को सबसे अधिक तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हालांकि, आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश की सूचना दी, जिससे कुछ राहत मिली।
चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को अधिकतम मांग अपने अबतक के उच्चतम स्तर 8,302 मेगावाट पर पहुंच गई. बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के इतिहास में पहली बार बिजली की अधिकतम मांग ने 8,300 मेगावाट का आंकड़ा पार किया है। बिजली वितरण कंपनियों ने इस साल की गर्मियों में अधिकतम मांग का आंकड़ा 8,200 मेगावाट तक रहने का अनुमान लगाया था।
उच्चतम मांग रही 8,302 मेगावाट
बिजली खपत संबंधी ब्योरा दर्ज करने वाले स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी), दिल्ली के मुताबिक, शहर में बिजली की उच्चतम मांग दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर 8,302 मेगावाट रही। इससे पहले 22 मई को बिजली की अधिकतम मांग ने 8,000 मेगावाट का आंकड़ा छुआ था।राजधानी दिल्ली पिछले 10 दिन से कड़कड़ाती धूप और भीषण गर्मी से जूझ रही है। इस भीषण गर्मी में कूलर, एयर कंडीशनर और पंखे चलाने के लिए बिजली की मांग तेजी से बढ़ी है।इस बीच पानी का संकट भी पैदा हो गया है।
पानी बर्बाद करने पर कटेगा चालान
मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा था कि हरियाणा की ओर से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में पानी का संकट है। साथ ही उन्होंने लोगों से पानी बचाने की अपील करते हुए कहा कि मेरी सबसे अपील है कि पानी बर्बाद न करें। दिल्ली में पानी बर्बाद करने पर दो हजार रुपये का चालान काटा जाएगा. जिसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।