ताजातरीनप्रदेश

Delhi Police Three Officials Held For Abducting Ngo Manager Demanding Rs 5 Lakh Ransom – खाकी पर दाग: एनजीओ मैनेजर के अपहरण में तीन पुलिसवाले गिरफ्तार, मांगी थी पांच लाख रुपये फिरौती

पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sat, 20 Nov 2021 04:13 PM IST

सार

दिल्ली में एक एनजीओ के मैनेजर के कथित अपहरण में तीन पुलिस वालों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर जांच के बहाने मैनेजर को गिरफ्तार करने और फिरौती मांगने का आरोप है।

दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस
– फोटो : delhipolice.nic.in

ख़बर सुनें

विस्तार

दिल्ली में एक एनजीओ(गैर सरकारी संगठन) के मैनेजर के कथित अपहरण मामले में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए हैं। जिन मैनेजर का अपहरण करने और पांच लाख रुपये फिरौती मांगने का आरोप है। इनकी पहचान प्रदीप प्रधान (31), अमित यादव (30) और तेजविंदर सिंह (43) के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है।

प्रदीप प्रधान पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात था। अमित और तेजविंदर सिंह दिल्ली पुलिस के अन्य विभागों में सेवाएं दे रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस की किरकिरी हो रही है। पुलिस का कहना है कि गुरुवार को मामला तब सामने आया जब आरोपित ने वहां से अवैध कॉल सेंटर संचालित करने का आरोप लगाते हुए गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के परिसरों में छापेमारी की। 

इसी दौरान जांच के बहाने पुलिस अधिकारियों ने मैनेजर को अवैध रूप से पकड़ लिया। जिसके बाद रिहा करने के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की। मामले में पहाड़गंज थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Source link

Related Articles

Back to top button