आम मुद्देशिक्षा

डीपीएस ग्रेटर नोएडा में रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे 15 अप्रैल। दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेनो में विद्यालय के गौरवपूर्ण पच्चीसवें वर्ष के शुभारंभ के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत, संगीत, नृत्य आदि की मनभावन प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा ओंकार की सुमधुर ध्वनि के साथ हुआ।छात्रों ने अग्निमंत्र का उच्चारण करते हुए ’अग्नि तुम ही इष्ट हो’ गीत प्रस्तुत करके भाव–विभोर कर दिया।

समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों की मनभावन प्रस्तुति ’अनेकलव्य–गाथा अनंत आशाओं की’ नृत्य नाटिका थी जिसके माध्यम से यह सशक्त संदेश प्रसारित किया गया कि “हर छात्र में एकलव्य जैसी प्रतिभा है, आवश्यकता है, उसे पहचानकर निखारने की।”

इस अवसर पर सुविख्यात कत्थक नृत्यांगना सुश्री शोवना नारायण द्वारा अपने दल के साथ दी गई नृत्य प्रस्तुति ‘ आयो री वसंत’ ने सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि डीपीएस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन श्री. बी. के. चतुर्वेदी की उपस्थिति ने गौरवान्वित किया। वाइस चेयरमैन ने अपने संबोधन में प्रधानाचार्या तथा छात्रों की भूरि– भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सतत अभ्यास व उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता से विद्यालय सफलता के पथ पर अग्रसर है।


डीपीएस ग्रेनो की चेयरपर्सन श्रीमती वृंदा सरूप ने कहा कि आज हम सभी के लिए गर्व तथा हर्ष का दिन है क्योंकि विद्यालय के इस गौरवपूर्ण स्वरूप को पाने में सबका प्रयास रहा है।उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार को इस अवसर पर बधाई दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या अवस्थी जी ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि विगत पच्चीस वर्षों की सफलता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।सपनों की इस मशाल को आगे लेकर चलना है और विद्यालय को उत्कृष्टता के शिखर पर ले जाना है।

समारोह में श्रीमती मधु शुंगलू तथा अन्य सम्मानित सदस्यों सहित डीपीएस कोर स्कूलों के प्रधानाचार्य, दिल्ली एनसीआर के अन्य स्कूलों के सम्मानित प्रधानाचार्य और पैरेंट–टीचर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू वर्मा ने दिया।

Related Articles

Back to top button