ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Delta 2 News : डेल्टा-2 भागवत कथा में भक्ति की अविरल धारा, श्रीहरि के जयकारों से गूंजा वातावरण, विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा की उपस्थिति में श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।

ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 में चल रही भागवत कथा के दौरान भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला। विधायक तेजपाल नागर और भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा की उपस्थिति में कथा स्थल भक्तिमय वातावरण से भर उठा। चारों ओर श्रीहरि, श्रीराम और श्रीकृष्ण के जयकारों की गूंज सुनाई दी, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों, मिष्ठानों, खिलौनों और मेवाओं की वर्षा की गई, जिससे आनंद का माहौल बन गया। श्रद्धालुओं ने नृत्य और कीर्तन के माध्यम से अपनी भक्ति प्रकट की।

आचार्य पवन नंदन जी ने किए पौराणिक प्रसंगों का विस्तृत वर्णन

भागवत कथा के दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पवन नंदन जी ने भक्तों को प्रहलाद चरित्र, हिरण्यकश्यप वध, गजेंद्र मोक्ष, देवासुर संग्राम, अमृत मंथन, बलि-वामन चरित्र, और सूर्य-चंद्र वंश के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि संध्या के समय चार कार्य नहीं करने चाहिए—

  1. शयन करने से रोग उत्पन्न होता है
  2. भोजन करने से क्लेश बढ़ता है
  3. रति क्रीड़ा करने से दुष्ट संतान का जन्म होता है।
  4. पढ़ाई करने से याद किया हुआ स्मरण नहीं रहता

कथा के दौरान भक्तों को सदाचार और धार्मिक जीवन जीने के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

विधायक तेजपाल नागर ने किया भागवत कथा व्यास का अभिनंदन

विधायक तेजपाल नागर ने कथा स्थल पर पहुंचकर भागवत व्यास आचार्य पवन नंदन जी का सम्मान किया और कहा कि भागवत कथा केवल कथा नहीं, बल्कि जीवन में शुद्धता और भक्ति का संदेश देने वाला दिव्य माध्यम है

उन्होंने कहा,
“ऐसे आयोजनों से समाज को एक नई दिशा मिलती है और युवा पीढ़ी भी आध्यात्मिकता से जुड़ती है।”

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

मुख्य यजमानों और गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

भागवत कथा का शुभारंभ मुख्य यजमान नरेश गुप्ता और दैनिक यजमान नवीन जिंदल, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, सत्यप्रकाश अग्रवाल ने किया।

इन सभी ने भागवत कथा व्यास पवन नंदन जी का स्वागत किया और भागवत महिमा पर अपने विचार व्यक्त किए

17 से 23 मार्च तक चलेगी कथा, नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा को समर्पित यह आयोजन

इस भागवत कथा का मुख्य उद्देश्य प्राचीन भारतीय ज्ञान सम्पदा को संरक्षित करना और नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता फैलाना है।

वरिष्ठ समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष उपस्थिति

इस आयोजन में ADM बच्चू सिंह, प्रमोद चौहान, सरोज तोमर, विनीता शर्मा, ममता सिंह, पूनम अग्रवाल, रश्मि अरोड़ा, संजय सूदन, गौरव उपाध्याय, नवनीत गुप्ता, डी.के. अरोड़ा, अनुज उपाध्याय, कौशल गुप्ता, कपिल कृष्णा, शरद त्यागी, मुकुल गोयल, सतीश गुप्ता, गिरीश जिंदल, रवि जिंदल और देवराज बंसल भी उपस्थित रहे।

इसके अलावा, नोएडा से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी भारत विकास परिषद के केंद्रीय वित्त मंत्री महेश बाबू गुप्ता, सुरेंद्र चौहान और राकेश चौहान ने भी कथा का रसास्वादन किया।

भागवत कथा में उमड़ी भीड़, भक्ति भाव से झूमे श्रद्धालु

भागवत कथा में ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। लोगों ने कथा का श्रवण कर धार्मिक लाभ प्राप्त किया और भक्ति में लीन होकर नृत्य व कीर्तन किया

कथा स्थल को भव्य रूप से सजाया गया, जहां गुब्बारों और पुष्पों की आकर्षक सजावट ने भक्तों का मन मोह लिया।

#BhagwatKatha #GreaterNoida #RaftarToday #TejpalNagar #Spirituality #HinduCulture #SanatanDharma #KrishnaBhakti #RamBhakti #Delta2Katha #AcharayaPawanNandanJi #IndianTradition #BhaktiRas #NoidaEvents #BJP #TejpalNagarBJP #HinduFestival


📢 Raftar Today WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button