Deoria News: ‘मुझे नाम और चेहरा याद नहीं रहता’, डीएम दिव्या मित्तल का अनोखा वीडियो हुआ वायरल! उत्तर प्रदेश की खूबसूरत महिला DM का वीडियो हुआ वायरल
डीएम दिव्या मित्तल ने अपने अधिकारियों और जिले के लोगों से पहले ही माफी मांगते हुए कहा कि यह उनकी एक कमजोरी है। उन्होंने भरोसा जताया कि समय के साथ वह इस समस्या से पार पा लेंगी और सभी के साथ अच्छा संबंध बना सकेंगी।
उत्तर प्रदेश, रफ्तार टुडे। देवरिया जिले की नई डीएम दिव्या मित्तल (IAS Divya Mittal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 14 जुलाई को पदभार ग्रहण करने के बाद, डीएम दिव्या मित्तल ने 18 जुलाई को एक परिचयात्मक प्रेसवार्ता बुलाई जिसमें उन्होंने अपनी एक अनोखी आदत के बारे में खुलासा किया। डीएम ने बताया कि उन्हें नाम और चेहरे याद रखने में मुश्किल होती है, इसलिए उन्हें बार-बार याद दिलाना पड़ेगा। उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
डीएम दिव्या मित्तल ने अपने अधिकारियों और जिले के लोगों से पहले ही माफी मांगते हुए कहा कि यह उनकी एक कमजोरी है। उन्होंने भरोसा जताया कि समय के साथ वह इस समस्या से पार पा लेंगी और सभी के साथ अच्छा संबंध बना सकेंगी।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रेसवार्ता में लगभग 60 से 65 पत्रकार उपस्थित थे। इस दौरान डीएम के अलावा अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय और जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
डीएम दिव्या मित्तल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और इस पर खूब चर्चाएं हो रही हैं।
समाचार #RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।
हैशटैग देवरिया #IASदिव्यामित्तल #नामऔरचेहरायाददश्लता #अनूठावीडियो #रफ्तारटुडे #वायरलवीडियो #यूपीसरकार #प्रेसवार्ता #रफ्तारटुडे