आम मुद्दे
Trending

नरेंद्र मोदी के शासन काल में 8 साल में जितना विकास हुआ उतना 70 सालों में नहीं हुआ, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर, बिजली, गैस, शौचालय मिले हैं – सांसद डॉ महेश शर्मा

नोएडा/ ग्रेटर नोएडा रफ्तार टुडे। नरेंद्र मोदी के शासन काल में 8 साल में जितना विकास हुआ उतना 70 सालों में नहीं हुआ, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर, बिजली, गैस, शौचालय मिले हैं यह बात गौतमबुधनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने कही।

केंद्र सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूरा होने पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने शुक्रवार को रिपोर्ट टू नेशन के तहत लोगों को सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे।

इस अवसर पर जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 8 साल बेमिसाल है। मोदी सरकार ने विकास की नई गाथा लिखी है। पहले राजनीति का मतलब समस्याएं थी और उन पर कोई भी काम नहीं होता था । आज इसकी बदल चुकी है आयुष्मान योजना से गरीब का इलाज संभव हुआ है स्टार्टअप मुद्रा योजना के तहत विकास को बढ़ावा मिला है।

C73B97F3 7726 4BA7 AB70 6D1E409B0BB4

किसान सम्मान निधि बीमा योजना से आम लोगों का सुरक्षा का विश्वास मिला है। सरकार ने 12 सो कानूनों को खत्म किया है कोविड-19 साल तक देश में 85 करोड़ मैं प्रदेश में 15 कोड लोगों को दो वक्त का निशुल्क भोजन प्राप्त कराया गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामायण महाभारत बौद्ध सर्किट पर भी काम हो रहा है अयोध्या में राम मंदिर में काशी में विश्वनाथ धाम का सुंदरीकरण हुआ है।

सांसद में पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा की गौतमबुद्धनगर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है इसके जरिए औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। परी चौक से जेवर के बीच 28 बड़ी कंपनियां उद्योग लगाने के लिए निवेश किया गया है। महिला सुरक्षा को लेकर भी सरकार ने लोगों को विश्वास पैदा किया है महिलाओं के प्रति अपराध निरंकुश होता जा रहा है। खुर्जा में 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से बिजली उत्पादन संयंत्र बनने रहा है इसकी साथ 60% परसेंट बिजली जनपद को मिलेगी।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button