आम मुद्दे

सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन पर सपाइयों ने कंबल वितरण किए

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आज समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के पूर्व महासचिव नवीन भाटी एडवोकेट के संयोजन में सपा नेत्री एवं मैनपुरी की सांसद श्रीमती डिंपल यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ग्राम देवला मैनरोड पर चंदर मार्किट में आयोजित कंबल वितरण समारोह में 500 लोगो को कंबल वितरित किए।

इस मौके पर नवीन भाटी ने बताया कि डिंपल यादव जी ने सदन और सड़क पर महिला हितों के साथ साथ गांव गरीब किसान मजदूर छात्र नौजवानों के अधिकारों की बात की है । भाटी ने बताया कि डिंपल यादव आज के दौर की सुविधाभोगी राजनिति में संघर्षशील महिलाओं के लिए अदम्य उदाहरण हैं।

आज के दौर में डिंपल जी नारी सशक्तिकरण की प्रबल पैरोकार है
डिंपल जी मजलूमों के अधिकारों के लिए सदन में हमेशा सजग रहकर सरकार से सवाल करती हैं।

सुभाष भाटी ने कहा कि इस समय देश में डिंपल जी राजनीतिक व्यवहारशीलता एवं गरीब की पीड़ा को समझने वाली एकमात्र नेत्री हैं।

इस मौके पर मुख्य रूप से ब्रहमपाल भाटी, वरिष्ट सपा नेता सुभाष भाटी, पूर्व डीआईजी आर. पी. एस. यादव, सुनिल रावत, वेदराम भाटी, रणबीर, नईम, अमित रघुवंशी, अमित भाटी, चवन जी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे..

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button