District Bar Association News: चैंबर आवंटन में फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर अधिवक्ता हड़ताल पर, जिला बार एसोसिएशन के चुनाव पर भी असर की संभावना
District Bar Association News, चैंबर आवंटन में फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर अधिवक्ता हड़ताल पर, जिला बार एसोसिएशन के चुनाव पर भी असर की संभावना
सूरजपुर, रफ़्तार टुडे। जिला न्यायालय सूरजपुर में चैंबर आवंटन में फर्जीवाड़े के आरोपों के चलते अधिवक्ता हड़ताल पर बैठ गए हैं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि कई योग्य उम्मीदवारों को चैंबर नहीं मिले, जबकि चैंबर आवंटन में धांधली हुई है। इस गड़बड़ी के विरोध में एक दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने अपने चैंबर सरेंडर कर दिए हैं और मांग की है कि चैंबर आवंटन प्रक्रिया को निरस्त किया जाए। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक आवंटन रद्द नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
कोर्ट परिसर में 256 चैंबर का आवंटन किया गया था, जिसमें 512 अधिवक्ताओं को चैंबर दिए गए थे। अधिवक्ताओं का आरोप है कि इस प्रक्रिया में धांधली हुई है और वास्तविक पात्रता वाले अधिवक्ताओं को चैंबर नहीं मिले हैं। इस हड़ताल के कारण जिला बार एसोसिएशन के आगामी चुनावों पर भी असर पड़ने की संभावना है।
प्रमुख अधिवक्ता जो हड़ताल में शामिल हैं:
पूर्व अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी, पूर्व अध्यक्ष राजीव तोगड़, पूर्व अध्यक्ष रामशरण नागर, पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी, पूर्व सचिव सरदार बंसल, ललित शर्मा, नीरज भाटी एडवोकेट लुहारली, अजीत नागर, पवन भाटी, विशाल नागर, मनोज चौधरी, कृष्ण भाटी, ज्योति भड़ाना, नीलम वर्मा, सीनियर अधिवक्ता देवराज नागर, और अन्य कई अधिवक्ता साथी शामिल हैं।
अधिवक्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन और आंदोलन कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा है, जिससे न्यायिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
#DistrictBarAssociation #ChamberFraud #LawyersStrike #SurajpurCourt #RaftarToday
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)