Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में श्री बालाजी मानव सेवा समिति के दिव्य हनुमंत जन्मोत्सव का आयोजन, शत चंडी महायज्ञ से गूंजेगा गामा-1 का गौरी शंकर मंदिर परिसर, मेंहदीपुर बालाजी मंदिर की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में श्री बालाजी सनातन धाम निर्माण का सपना होगा साकार

Raftar Today | ग्रेटर नोएडा, 5 अप्रैल 2025
सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार और धर्म सेवा की भावना से ओतप्रोत श्री बालाजी मानव सेवा समिति एक बार फिर एक भव्य और आध्यात्मिक आयोजन की ओर कदम बढ़ा रही है। समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिव्य हनुमंत जन्मोत्सव का आयोजन गौरी शंकर मंदिर प्रांगण, गामा-1, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
8 से 12 अप्रैल तक चलेगा पंचदिवसीय आयोजन
संस्था के संस्थापक संयोजक श्री सतेन्द्र राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अप्रैल (चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी) से 12 अप्रैल (चैत्र शुक्ल पूर्णिमा) तक चलने वाले इस पंचदिवसीय दिव्य आयोजन में अरणी मंथन शत चंडी महायज्ञ, श्रीराम नाम संकीर्तन, प्रवचन, और पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना से ओतप्रोत होगा, बल्कि आध्यात्मिक जागरूकता और सामाजिक एकता का भी प्रतीक बनेगा।
समाज सेवा और सनातन संस्कृति के संरक्षण में अग्रणी भूमिका
प्रेस वार्ता के दौरान श्री सतेन्द्र राघव ने समिति की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं के सामूहिक विवाह, स्कूलों में वंचित बच्चों को ड्रेस, कॉपी, किताब वितरण, मलीन बस्तियों में दिनचर्या के आवश्यक सामान की आपूर्ति, बच्चों के लिए पाठशाला, और सनातन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निरंतर सक्रिय है।
उनका कहना था कि इन सभी प्रयासों का अंतिम लक्ष्य ग्रेटर नोएडा में मेंहदीपुर बालाजी मंदिर (राजस्थान) की तर्ज पर एक विशाल श्री बालाजी सनातन धाम मंदिर की स्थापना करना है।
भक्तों को जोड़ने का माध्यम हैं ये धार्मिक आयोजन
श्री राघव ने कहा, “ऐसे महायज्ञ, संकीर्तन और आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं हैं, बल्कि इनका उद्देश्य प्रभु महावीर हनुमान जी का आह्वान करना है, जिससे वह ग्रेटर नोएडा में अपने दिव्य आसन की स्वीकृति दें।” साथ ही, शहर के श्रद्धालुओं और भक्तों को इस भव्य मंदिर निर्माण अभियान में सहभागी बनाने का प्रयास भी इन आयोजनों के माध्यम से किया जा रहा है।
मंदिर निर्माण के लिए मिल रहा उद्योगपतियों का समर्थन
उन्होंने यह भी बताया कि ग्रेटर नोएडा के उद्योगपतियों और व्यापारिक वर्ग का भरपूर सहयोग इस अभियान को मिल रहा है, और संस्था की कार्यकारिणी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस दिशा में कार्यरत है। श्री राघव ने मीडिया से भी आह्वान किया कि वह इस पुण्य कार्य में जनजागरूकता फैलाने में सहयोग करें।
शहरवासियों से सपरिवार आयोजन में शामिल होने की अपील
प्रेस वार्ता में श्री राघव ने ग्रेटर नोएडा के सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने परिवार सहित इस दिव्य आयोजन में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें, और श्री बालाजी मानव सेवा समिति के मिशन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलें ताकि शीघ्र ही सनातन धाम श्री बालाजी मंदिर ग्रेटर नोएडा की पावन धरती पर मूर्त रूप ले सके।
उल्लेखनीय उपस्थितियाँ
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
मनोज सिंघल (कार्यकारी अध्यक्ष), मुकेश यादव (उपाध्यक्ष), प्रमोद चौहान (महासचिव), संजय शर्मा, अमरजीत सिंह (मीडिया प्रभारी), जय प्रकाश सिंह (व्यवस्था प्रमुख), आशीष बंसल, बीना अरोड़ा, मिली गुप्ता, किरण मिश्रा, आलोक कुमार सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह आदि सम्मिलित रहे।
#BalajiJanmotsav #HanumanJayanti2025 #GreaterNoidaEvents #SanatanDham #BalajiMandirGreaterNoida #ShatChandiYagya #SriRamKirtan #GauriShankarMandir #RathYatra #SanatanSanskriti #SevaSamarpan #MehndipurBalaji #SatendraRaghav #BalajiManavSevaSamiti #DivyaUtsav #ReligiousEventsNoida #SpiritualIndia #BhaktiMovement #SunriseOfSanatan
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)