आम मुद्दे

Greater Noida Blast. जब सांसद महेश शर्मा व MLC श्रीचंद शर्मा ही सुरक्षित नही तो हम कैसे? यह आवाज उठने लगी है, भाजपा नेताओं ने की जेड प्लस श्रेणी की मांग

ग्रेटर नोएडा दनकौर रफ्तार टुडे गौतमबुद्धनगर के सांसद डा.महेश शर्मा MLC श्री चंद शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी पर दाऊजी मंदिर जेवर मे भगवान परशुराम जयंती के कार्यक्रम मे मंच बैठे थे समय रात के 10 बज रहे थे।

अचानक पंडाल के ऊपर एक बम्ब फटने जैसा धमाका होता है और देखते ही देखते पूरा पंडाल आग पकड लेता है और धू धू कर जलने लगता है पंडाल मे भगदड मच जाती है आग का गोला पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान सांसद डा.महेश शर्मा जी के बगल मे आकर गिरता है वो बाल बाल बचते हैं उनकी सुरक्षा मे लगे जवान उन्हे फोरन आग से बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते है।

EF0FF99F E7B5 4ABB 8B43 A58D5449BD8A

ये घटना साजिश थी या हादसा इसकी निष्पक्ष जांच के लिए सांसद जी ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को लिखा है।

पूरे क्षेत्र मे लाखो लोग डा.महेश शर्मा की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।।

भाजपा नेता लोकमन प्रधान ने जेडप्लससुरक्षाकी मांग की है पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान सांसद नौएडा गौतमबुद्धनगर डॉक्टरमहेशशर्मा के लिए उनका कहना है डा.महेश शर्मा की लोकप्रिय बहुत तेजी से बढ रही है। उनकी लोकप्रियता से जहाँ लाखों लोग उनसे लगातार जुड रहे हैं वही उनकी सुरक्षा को लेकर भी लगातार गम्भीर चिंता बनी हुई है।

डा.महेश शर्मा देश की बडी हॉस्पिटल चैन कैलाश अस्पताल समूह के मालिक है लगभग एक दर्जन अस्पताल देश के कई प्रदेशों में है।

185E9DDD 2C50 4154 87C6 6E4987AD6414

मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी से वह देश के गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी से अपील करता हूं की डॉ महेश शर्मा जी की लोकप्रियता व जनता के बीच लगातार बने रहने से उनकी जान को खतरा बना हुआ है।

विगत दिनों कई बार ऐसे हादसे हुऐ है जहाँ उनकी जान को खतरा हो सकता था।
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान हरियाणा दिल्ली मे लगातार प्रवास पर रहने के कारण भी सुरक्षा अत्यंत जरूरी है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button