आम मुद्दे

कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज कॉलेज ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी डिजिशक्ति योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज कॉलेज ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी डिजिशक्ति योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना 2021-22 के अंतर्गत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० महेश शर्मा जी (पूर्व केंद्रीय मंत्री ) सांसद गौतम बुद्ध नगर के द्वारा छात्र छात्राओं को नि:शुल्क टेबलेट वितरण किए गए।

इस मौके पर सांसद डा० महेश शर्मा जी ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है तब से भारत के सभी युवाओं के लिए डिजिटल तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है मोदी जी का सपना है कि आज के युग में युवाओं को डिजिटल तकनीकी के सहारे देश को ऊंचाई पर ले जाना है |

872C7EB9 05C5 4E7B 9E36 03C1C6EF9DC1

कोरोना काल में लॉकडाउन के समय जो ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी उस समय कुछ परिवारों को आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चो को शिक्षा दिलाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी उन सब समस्याओ को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने संसाधनों कि व्यवस्था की | जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी बने हैं युवाओं को डिजिटल तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था पर काफी ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि हमारे देश के प्रदेश के युवाओं को अच्छी नौकरी के अवसर प्राप्त हो सके तथा स्वयं अपना कार्य प्रारंभ कर सकें | हमारे मुख्यमंत्री योगी जी ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन एवं टेबलेट देने की नि:शुल्क वितरण की योजना बनाई है जिससे कि आज के युवा डिजिटल शक्ति का प्रयोग करके उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर कॉलेज की चेयरमैन श्री एस०के० गोयल डायरेक्टर संदीप गोयल प्रधानाचार्य लेखा बिष्ट प्रशासनिक अधिकारी धनेश शर्मा तथा देवेन्द्र सिंह अक्षिता शाही प्रसिद्ध पाठक, भानु प्रकाश आदि शिक्षक उपस्थित थे |



  
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button