अथॉरिटीग्रेटर नोएडाताजातरीन

MLA Tejpal Nagar News : श्मशान घाट से जुड़े सपनों को मिलेगी मंज़िल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने की राह पर, 13.5 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, विधायक तेजपाल नागर व सामाजिक संगठनों के प्रयास लाए रंग

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे | 21 मई 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (बिसरख क्षेत्र) के हजारों निवासियों के लिए यह एक बड़ी और भावनात्मक जीत है। वर्षों से चली आ रही एक मूलभूत सामाजिक जरूरत — श्मशान घाट के निर्माण की मांग — अब मूर्त रूप लेने जा रही है। जिस सुविधा की गैरमौजूदगी ने कई बार लोगों को अंतिम संस्कार के लिए दूरस्थ क्षेत्रों की ओर रुख करने को मजबूर किया, अब वह सुविधा उनके अपने क्षेत्र में ही विकसित होने जा रही है।


मास्टर प्लान में नहीं थी जगह, फिर भी थमी नहीं आवाज़

जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की नींव पड़ी थी, तब यहां की मास्टर प्लानिंग में श्मशान घाट जैसी अत्यावश्यक सुविधा के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं किया गया था। समय बीतने के साथ जैसे-जैसे आबादी बढ़ी, अंत्येष्टि जैसे जीवन के अंतिम संस्कारों के लिए क्षेत्रवासियों को संघर्ष करना पड़ा। यह संघर्ष केवल सुविधा का नहीं, बल्कि सामाजिक सम्मान और सांस्कृतिक ज़रूरतों का भी था।


विधायक तेजपाल नागर ने दिखाई प्रतिबद्धता

स्थानीय विधायक तेजपाल नागर ने इस मांग को केवल जनता की आवाज़ नहीं, बल्कि अपनी प्राथमिकता माना। उन्होंने इस विषय को विधानसभा से लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और शासन स्तर तक लगातार उठाया। साथ ही उनके विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव ने भी इस विषय पर मायक्रो लेवल पर संवाद, निरीक्षण और समन्वय का कार्य किया।


सामाजिक संस्थाओं ने निभाई अहम भूमिका

इस पूरे आंदोलन में क्षेत्र की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था ‘श्रीरामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट’ ने भी अत्यंत सक्रिय भूमिका निभाई। ट्रस्ट ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर धरातल पर सर्वेक्षण, दस्तावेज संकलन, जागरूकता अभियान और मांग-पत्र जैसे प्रयास किए।

इस सहयोगात्मक प्रयास में कई अन्य स्थानीय संस्थाएं और नागरिक समूह भी शामिल हुए जिन्होंने नियमित फॉलोअप, बैठकों और मीडिया कैंपेन के जरिए प्रशासन पर संवेदनशीलता बनाए रखी।


13.5 करोड़ का बजट पास, प्राधिकरण करेगा निर्माण

इन प्रयासों का परिणाम यह रहा कि पिछले वर्ष श्मशान घाट के लिए उपयुक्त जमीन की पहचान कर ली गई। अब इस पर कार्रवाई तेज़ हो गई है और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगभग 13.5 करोड़ रुपये का बजट अनुमोदित कर दिया गया है। यह बजट केवल निर्माण कार्य ही नहीं, बल्कि सड़क संपर्क, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था, प्रतीक्षालय, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था जैसी सहायक सुविधाओं को भी शामिल करेगा।

प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार ने इस योजना को हरी झंडी दी है, जिसके लिए विधायक और स्थानीय संगठनों ने उनका विशेष आभार जताया है।

JPEG 20250521 133131 9095380593178629116 converted
श्मशान घाट से जुड़े सपनों को मिलेगी मंज़िल

वर्ष के अंत तक कार्य पूरा होने की उम्मीद

विधायक तेजपाल नागर ने हाल ही में प्राधिकरण अधिकारियों से मिलकर इस परियोजना के शीघ्र प्रारंभ और समयबद्ध पूर्णता को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि “यह केवल निर्माण कार्य नहीं, यह संवेदना और संस्कारों से जुड़ा विषय है, जिसे टाला नहीं जा सकता।” उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से अनुरोध किया है कि एक समर्पित टीम गठित कर कार्य तुरंत प्रारंभ किया जाए।

प्राधिकरण से प्राप्त संकेतों के अनुसार, इस साल के अंत तक श्मशान घाट का निर्माण कार्य पूरा हो सकता है और वर्ष 2026 की शुरुआत से यह पूर्णतः संचालन में आ सकता है।


निवासियों की भावनाएं: ‘अब हमें कहीं और नहीं जाना पड़ेगा’

क्षेत्र के नागरिकों ने इस निर्णय पर संतोष और आभार व्यक्त किया है। स्थानीय निवासी राहुल तिवारी कहते हैं,

अब हमारे स्वजन की अंतिम यात्रा अपने ही क्षेत्र में सम्मान के साथ पूरी हो सकेगी।

वहीं अनुराधा शर्मा कहती हैं,

यह सिर्फ एक सुविधा नहीं, यह हमारी संस्कृति का सम्मान है जो हमें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था।


रफ्तार टुडे की विशेष टिप्पणी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में श्मशान घाट की स्थापना की प्रक्रिया केवल एक बुनियादी ढांचे का विस्तार नहीं है, यह नागरिक अधिकार, सांस्कृतिक आवश्यकता और प्रशासनिक उत्तरदायित्व का मेल है। वर्षों से उठती आवाजों को सुनकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जिस समन्वय के साथ इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया, वह सुशासन और जनसंपर्क का आदर्श उदाहरण है।


#GreaterNoidaWest #ShmashanGhat #TejpalNagar #DeepakYadav #GreaterNoidaAuthority #RaviKumarIAS #SmartCityMission #PublicDemandFulfilled #RamleelaSevaTrust #UrbanDevelopment #SocialInfrastructure #RespectForTraditions #FinalJourney #UPUrbanNews #CitizenVictory #PublicRepresentation #RaftarToday #GreaterNoidaUpdates #DevelopmentNews #संस्कृति_और_संवेदना


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button