Dronacharya Dankur News : 101 वर्षों की परंपरा के साथ ऐतिहासिक गुरु द्रोणाचार्य प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला शुरू, सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया उद्घाटन, कुश्ती से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
दनकौर, रफ़्तार टुडे। दनकौर के ऐतिहासिक गुरु द्रोणाचार्य प्रांगण में इस वर्ष 101वां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला भव्य तरीके से शुरू हो गया है। रविवार को गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने मेले का उद्घाटन किया। हर साल की तरह इस बार भी श्री द्रोण गौशाला समिति द्वारा आयोजित इस मेले में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। उद्घाटन के अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति जैसे रजनीकांत अग्रवाल, मनीष मांगलिक, सुशील बाबा, मोहित गर्ग, दनकौर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह, और सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा मौजूद रहे।
कुश्ती प्रतियोगिता में होगा जबरदस्त मुकाबला
इस बार के मेले में पहलवानों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। 57 किलो से लेकर 125 किलो तक के पहलवान अपने दांव-पेच दिखाएंगे। 28 अगस्त को 57 और 64 किलोग्राम की कुश्तियां होंगी, जिसमें प्रथम विजेता को 21,000 रुपये का इनाम मिलेगा। 29 अगस्त को 74 से 86 किलोग्राम की कुश्तियों में विजेता को 31,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। 30 अगस्त को 96 से 125 किलोग्राम के पहलवानों के बीच बड़ा दंगल होगा, जिसमें प्रथम इनाम 51,000 रुपये रखा गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
मेला 6 सितंबर तक चलेगा और इसमें हर दिन कुछ न कुछ खास कार्यक्रम होगा। 25 अगस्त को बांके बिहारी की भजन संध्या, 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्म की लीला एलईडी पर, 27 अगस्त को सूफियाना नाइट, 28 अगस्त को मोहन बाबा का जागरण, 29-30 अगस्त को रागिनी महोत्सव, और 31 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्म लीला का नाटक होगा। इसके अलावा 1 सितंबर को वीर झलकारी बाई एवं बैजू बावरा नाटक, 2 सितंबर को शहीद भगत सिंह एवं कर्ण महारथी नाटक, 3 सितंबर को पृथ्वीराज चौहान एवं वीर हकीकत राय नाटक का मंचन होगा। 4 सितंबर को कवि सम्मेलन और 5 सितंबर को सांस्कृतिक नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 6 सितंबर को गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज पर अंतिम कार्यक्रम के साथ मेला संपन्न होगा।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)