आम मुद्दे

पूर्व मुख्यमंत्री के गांव बादलपुर में ओवरफ्लो नालियों व गंदगी के अंबार व साफ सफाई ना होने के कारण गांव के मुख्य रास्ते नाले में तब्दील

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि गांव बादलपुर के मुख्य मार्गों पर जो नालियां बनी हुई है वह सही प्रकार से ना बनी होने के कारण उनमें पानी का निकास सही दिशा में नहीं हो पा रहा है तथा नालियों में सफाई ना होने की वजह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे नालियों में पानी की निकासी ना होने से ओवरफ्लो की स्थिति बन गई है।

आलोक नागर ने बताया कि ओवरफ्लो के कारण गांव के मुख्य रास्तों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं का रास्ते से निकलना दूभर हो गया है तथा आए दिन ओवरफ्लो की वजह से दुर्घटनाएं भी हो रही हे।

जल्द इस प्रकरण को संज्ञान लेकर साफ सफाई की उचित व्यवस्था व पानी निकासी की व्यवस्था कराने की कृपा करें। अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button