आम मुद्दे
मौसी के कलेजे से चिपके 8 महीने के मासूम ने माता-पिता और दादी की चिता को दी मुखाग्नि, फफक कर रो पड़े लोग
मौसी के कलेजे से चिपके 8 महीने के मासूम ने माता-पिता और दादी की चिता को दी मुखाग्नि, फफक कर रो पड़े लोग
पंजाब, रफ्तार टुडे। लुधियाना शहर में मंगलवार को श्मशान घाट पर हृदय को विचलित कर देने वाले दृश्य दिखाई दिए। यहां एक 8 साल के अबोध बच्चे ने अपने माता-पिता और दादी को मुखाग्नि दी. बच्चे ने लुधियाना गैस त्रासदी में अपने परिवार को गंवा दिया था. मौसी ने मासूम को अपनी गोद में लेकर श्मशान में अंतिम क्रिया की रस्म पूरी करवाई. यह देख वहां मौजूद लोग फफक-फफक कर रो रहे थे।