BJP One Nation One Election News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर प्रबुद्ध जन संवाद सम्मेलन सम्पन्न, प्रबुद्धजनों ने किया विकसित भारत के सपने को साकार करने का संकल्प, प्रबुद्ध जनों की बड़ी सहभागिता

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ्तार टुडे।
“एक राष्ट्र, एक चुनाव” (One Nation One Election) की संकल्पना को जन-जन तक पहुँचाने और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में नागरिकों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 26 अप्रैल 2025 को ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल और अटल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य प्रबुद्ध जन संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन की गरिमा बढ़ाने पहुंचे क्षेत्र के प्रमुख नेता और गणमान्य नागरिक
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी माननीय श्री मोहित बेनीवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर एमएलसी श्री श्रीचन्द शर्मा, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चौधरी ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्री यशवीर नागर और संयोजन श्री सतेन्द्र नागर ने किया।
शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रही। सभी उपस्थित गणमान्य जनों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निहत्थे नागरिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने इस आतंकी हमले को देश पर सीधा हमला बताते हुए दृढ़ता से कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की सेना इसका उचित बदला अवश्य लेंगी।

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अवधारणा को लेकर जोरदार चर्चा
मुख्य वक्ता एमएलसी मोहित बेनीवाल ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक देश में लगभग 400 से अधिक बार चुनाव हो चुके हैं। हर चुनाव के साथ आचार संहिता लगाई जाती है, जिससे विकास कार्यों में रुकावट आती है।
यदि देश में एक साथ सभी चुनाव होंगे तो न केवल प्रशासनिक खर्चों में भारी बचत होगी बल्कि स्थिर सरकारें बनेंगी, जिससे नीति निर्माण में भी तेजी आएगी। साथ ही, यह राष्ट्र की एकता को भी मजबूत करेगा और हम विकसित भारत के सपने को जल्द साकार कर सकेंगे।
एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने गिनाए ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के फायदे
श्री श्रीचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर विचार राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए है। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ भी ऐसा ही एक विचार है, जो देश को न केवल आर्थिक दृष्टि से मजबूत करेगा बल्कि प्रशासनिक सुधारों को भी बढ़ावा देगा।
उन्होंने बताया कि हर बार चुनाव कराने में देश के अरबों-खरबों रुपये खर्च होते हैं। एक साथ चुनाव कराकर इस भारी भरकम खर्च और समय दोनों की बचत की जा सकती है।
विकसित भारत की दिशा में बड़ा कदम: तेजपाल नागर
दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव कराए जाते हैं तो भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे इस विषय पर सर्वसम्मति बनाएं और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें।

जागरूकता फैलाने का संकल्प: अमित चौधरी
जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सामाजिक संगठनों, युवाओं और महिलाओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। समाज के हर वर्ग को इस विषय पर जागरूक करना आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
अभिषेक शर्मा बोले – विकसित भारत 2047 का सपना होगा साकार
भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने जोर देकर कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ केवल एक विचार नहीं, बल्कि विकसित, सक्षम और सशक्त भारत की ओर बढ़ने का एक ऐतिहासिक कदम है।
उन्होंने कहा कि इससे न केवल प्रशासनिक लागत और समय की बचत होगी, बल्कि यह वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के महाअभियान का मजबूत आधार बनेगा।
प्रबुद्ध जनों की बड़ी सहभागिता
इस संवाद सम्मेलन में क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद, अधिवक्ता, चिकित्सक, इंजीनियर, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में श्री यशवीर नागर, सुभाष भाटी (जिला पंचायत सदस्य), देवा भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, धर्मेंद्र कोरी, मनोज गर्ग, सतेन्द्र नागर, सुनील भाटी, पवन रावल, पवन नागर, वीरेन्द्र भाटी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, विमल पुंडीर, जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा, गुरुदेव भाटी, विकास चौधरी, मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी, अर्पणा त्रिपाठी, राज नागर, रामकुमार नागर, दिनेश भाटी, मनोज भाटी, मनोज प्रधान, राजीव सिंघल, संजय भाटी, सुनील रावत, रणधीर राणा, संगीता रावल, मुकेश चौहान, मनवीर नागर, ओमकार भाटी आदि शामिल रहे।
सैकड़ों की संख्या में शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, बार काउंसिलिंग, डॉक्टर, इंजीनियर और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे और उन्होंने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में एकजुटता दिखाई।
निष्कर्ष
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ केवल एक राजनीतिक विचार नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की एक नई क्रांति की शुरुआत है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इस सम्मेलन ने यह साबित कर दिया कि समाज का हर वर्ग इस अभियान के प्रति जागरूक और प्रतिबद्ध है। यदि यह संकल्प धरातल पर उतरा, तो निश्चय ही भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर होगा।
#हैशटैग्स:
#RaftarToday #OneNationOneElection #GreaterNoidaWest #BloomInternationalSchool #AtalFoundation #PrabuddhJanSamvad #DevelopedIndia2047 #NarendraModi #AbhishekSharma #MohanBenival #TejpalNagar #AmitChaudhary #BJP #OneElectionOneNation #ग्रेटरनोएडा #नोएडा #यूपी #वननेशनवनइलेक्शन #विकसितभारत #चुनावसुधार #राष्ट्रनिर्माण #एकसाथचुनाव #युवा #महिलाएं #सामाजिकसंगठन #राष्ट्रहित
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)