ईवी इंडिया एक्सपो 2023:– भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल शो ग्रेटर नोएडा में शुरू, नोएडा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने किया उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ईवी इंडिया एक्सपो 2023: भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल शो एवं इलेक्ट्रिक वाहनों, हाइब्रिड वाहनों, ऑटोमोटिव कम्पोनेन्ट्स एवं एक्सेसरीज़, बैटरी मैनेजमेन्ट एवं स्टोरेज सिस्टम, चार्जिंग उपकरणों, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिवाइस एवं सॉफ्टवेयर, कच्चे माल एवं सम्बंधित उद्योगों पर अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी की शुरूआत ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में 14 सितम्बर 2023 को हुई। इसका आयोजन ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया एण्ड इंडियन एक्ज़हीबिशन सर्विसेज़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन यूपी सांसद डॉ महेश शर्मा नोएडा द्वारा किया गया।
ईवी इंडिया 2023 ऐसा शो है जिसनेईवी निर्माताओं एवं सम्बंधित उद्योग निर्माताओं, सेवा प्रदाताओं को अपने आधुनिक उत्पादों, तकनीकों, उपकरणों, स्मार्ट एवं नेक्स्टजैन परिवहन को दर्शाने तथा उद्योग जगत के साथ नेटवर्किंग एवं कारोबार के अवसर प्रदान किए हैं। यह प्रदर्शनी सर्वश्रेष्ठ इंटरैटिव प्लेटफॉर्म है, जिसने संसाधनों के आदान प्रदान, उत्पादों की खरीद एवं ब्राण्ड डिस्पले के लिए उल्लेखनीय मंच उपलब्ध कराया है।
इस साल 200 से अधिक प्रदर्शक प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से कुछ प्रमुख ब्राण्ड्स हैं टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स, ज़ैन मोबिलिटी, ई बाईक गो बाय एसीईआर, क्वांटम एनर्जी, याकुज़ा ई बाईक, मंत्रा ई बाईक, जेएचईवी ऑटो, गो इज़ी स्मार्ट, सोलटेरा ईवी चार्जर, सर्वोटेक ई-चार्जिंग, शक्ति ईवी मोटर्स आदि। प्रदर्शनी का आयोजन इंडियन एक्ज़हीबिशन सर्विसेज़ एण्ड ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। इसे एआरएआई, एएसडीसी, आईकैट, नोएडा एंटरेप्रेन्योर्स एसोसिएशन और सोसाइटी ऑफ स्मार्ट ई-मोबिलिटी का समर्थन प्राप्त है।
एक्ज़हीबिटर प्रोफाइल में इलेक्ट्रिक वाहनों, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रचर, उपकरण एवं समाधान, ऑटो कम्पोनेन्ट्स, बैटरी मैनुफैक्चरर, बैटरी मैनेजमेन्ट सिस्टम, बैटरी स्टोरेज सिस्टम, आईओटी डिवाइसेज़ एवं सॉफ्टवेयर, कच्चे माल, सम्बन्धित उत्पादों एवं एक्सेसरीज़, हाइब्रिड वाहनों से असंख्य कंपनियां और ब्राण्ड्स शामिल हैं। स्वदेश कुमार, डायरेक्टर, इंडियन एक्ज़हीबिशन सर्विसेज़ के अनुसार, ‘‘भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग नया कारोबार है, इस क्षेत्र में ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए ढेरों अवसर हैं। किसी भी अन्य नए सेक्टर की तरह इस सेक्टर में भी छोटी-छोटी समस्याएं हैं जिन्हें हल करने की ज़रूरत है। हालांकि फेम 2 जैसी मजबूत नीतियों के चलते भारत को ग्लोबल इलेक्ट्रिक मैनुफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित किया जा सकता है। भारत में ईवी, बढ़ते प्रदूषण जैसी समस्याओं एवं तेल पर निर्भरता को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।’
उन्हांने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस साल की प्रदर्शनी में 10000 से अधिक आगंतुक पहुंचेंगे। इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि सरकारी वित्तपोषण, सब्सिडी एवं प्रोत्साहन के चलते ईवी मार्केट की मांगों को पूरा करने में मदद मिली है। भारत स्वच्छ परिवहन एवं हरित भविष्य के नए दौर में प्रवेश कर रहा है। ईवी, कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करने, कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता को कम करने, नौकरियों के अवसर उत्पन्न करने और भारत के नए टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके हैं। कई ऐसे कारक हैं जो निकट भविष्य में भारत के ईवी मार्केट के विकास में योगदान दे रहे हैं।’’
साथ ही फ्यूचर ऑफ ट्रांसपोर्ट (ईवी एवं संबंधित उद्योगों पर नेशनल सेमिनार)का आयेजन भी 14 सितम्बर को किया गया। जिसमें ईवी उद्योग की चुनौतियों एवं इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य पर चर्चा की गई। दुनिया भर से विशेषज्ञों एवं उद्योग जगत के दिग्गजों ने इस में हिस्सा लिया। इसने प्रवक्ताओं कोईवी एवं ऑटोमोटिव उद्योग पर चर्चाकरने के अवसर प्रदान किए। लोगों के लिए परिवहन के प्रभावी साधन को उपलब्ध कराते हुए प्रदूषण को कम करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
यह मंच नेटवर्किंग एवं साझेदारियों को बढ़ावा देकर उद्योग जगत में कम्युनिकेशन की खामियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। साथ ही ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया 14-15 सितम्बर 2023 को इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में ई-मोबिलिटी अवॉर्ड!स 2023 का आयोजन भी करेगी। ये पुरस्कार भारतीय ईवी, ऑटोमोबाइल एवं ऑटोमोटिव उद्योग को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करेंगे। इस क्षेत्र के इनोवेटर्स एवं निर्माताओं की उपलब्धियों को पहचान कर सम्मानित करेंगे, जिन्होंने भारत के ईवी उद्योग के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है।