दुनिया

पूर्व प्रधानमंत्री 53 साल छोटी सांसद से करने जा रहे शादी! पर 417 अरब रुपये का फंस गया पेंच? क्या फंसा है पेंच आइए जानिए

सेक्स वर्कर के साथ रात गुजारने के लिए 50 करोड़ रुपये देने का भी आरोप भी रहा है?

मुंबई, रफ्तार टुडे । ताजा मामला इटली में सामने आया है। पूर्व प्रधानमंत्री 53 साल छोटी सांसद से करने जा रहे शादी! पर 417 अरब रुपये का फंस गया पेंच?

85 साल के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी (Silvio Berlusconi) ने 53 साल छोटी महिला से शादी कर ली है। वह महिला और कोई नहीं बल्कि इटली की मौजूदा सांसद मार्ता फासीना हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बर्लुस्कोनी ने अभी असल में विवाह नहीं किया है बल्कि फासीना के साथ रोमांस करते हुए प्रतीकात्मक विवाह रचाया है। इसके पीछे की वजह ये है कि बर्लुस्कोनी के इस फैसले से उनके पांचों जवान बच्चे खुश नहीं हैं। उन्हें डर है कि अगर बर्लुस्कोनी ने वाकई में शादी कर ली तो उनकी आधी दौलत यानी करीब 417 अरब रुपये की मालकिन फासीना हो जाएंगी।

4F669312 C3E4 4E6C A1A5 5586A3522384

फासीना (Marta Fassina) की यह दूसरी रिलेशनशिप है। वे इससे पहले फ्रांसेस्का पास्कल नाम के युवक के साथ रोमांटिक संबंधों में थीं लेकिन बाद में अपने से 53 साल बड़े सिल्वियो बर्लुस्कोनी (Silvio Berlusconi) के साथ रोमांटिक संबंध शुरू कर दिए।

इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी (Silvio Berlusconi) की बात की जाए तो वे बेहद दिलफेंक किस्म के रहे हैं। युवा मॉडलों के साथ दोस्ती को लेकर उनका जब-तब नाम जुड़ता रहा है। उन पर एक सेक्स वर्कर के साथ रात गुजारने के लिए 50 करोड़ रुपये देने का भी आरोप रहा है। नाबालिग के साथ संबंध बनाने के आरोप भी उन पर लगे हैं

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button