आम मुद्देप्रदेशलाइफस्टाइल

फेसबुक का प्यार नोएडा की युवती पहुंची बरेली, कहा मुझसे शादी करी अब छोड़ कर आ गए

धरने पर बैठी युवती, अपने साथ लेकर जाऊंगी युवक को

नोएडा, रफ्तार टुडे । नोएडा में एक युवती से युवक को प्यार हो गया, यह प्यार फेसबुक के माध्यम से हुआ था, उसने शादी करी और फिर बरेली भाग गया। फेसबुक का प्यार धीरे धीरे शादी तक पहुंच गया। नोएडा की युवती पहुंची बरेली कहां मुझ से करके बरेली आ गए मुझसे शादी करी अब छोड़ कर आ गए।

नोएडा से प्रेमिका ने भोजीपुरा में प्रेमी के घर पहुंच दरवाजा खटखटाया। कहा, मैं काफी देर से दरवाजे पर आपका इंतजार कर रही हूं। आप दरवाजा नहीं खोल रहे। दरवाजे के पास वह धरने पर बैठ गई। काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला।

4E926EEF B0AE 4773 BD39 F8948B95C2FC

भोजीपुरा के गांव अटापट्टी जनूबी निवासी अजय पाल नोएडा सेक्टर- 62 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और उसे अपने साथ थाने ले गई। उसका फेसबुक के माध्यम से कॉलोनी की सुनीता नाम की युवती से प्रेम संबंध हो गए। बताया जा रहा है, दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। कुछ दिन बाद अजय उसे बिना बताए अपने गांव चला आया। यह जानकारी जब सुनीता को हुई तो वह भी अजय पाल के घर पहुंच गई। अजय के परिजनों ने दरवाजा नहीं खोला तो सुनीता धरने पर बैठ गई। सूचना पर भोजीपुरा पुलिस पहुंची और सुनीता को अपने साथ ले गई।

0985D919 92D6 4721 BF36 0C45CF906B75

बताया जाता है, छह महीने पहले भी सुनीता यहां अजयपाल के साथ आई थी। तब परिवार के लोगों ने उसे भगा दिया था। सुनीता का कहना है, वह किसी हाल में अजयपाल को नहीं छोड़ेगी। क्योंकि, उसने अजय से मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह किया है। अजय पाल अब उसे छोड़ना चाहता है, ऐसा होने नहीं दूंगी। एसआई देवेश कुमार ने बताया कि अजय पाल को तलाश किया गया। वह घर पर नहीं मिला। परिवार वालों ने बताया, अजयपाल कहीं बाहर नौकरी कर रहा है। हालांकि यह मामला नोएडा सेक्टर- 62 का है, इसलिए अब नोएडा पुलिस ही मामले में कार्रवाई करेगी। लड़की को समझा कर वापस भेज दिया गया है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button