आम मुद्दे

नोएडा फोनरवा चुनाव-2023, संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित, फांउडर मेंबर्स का नाम शामिल नहीं, योगेंद्र शर्मा का जितना तय

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के चुनाव की अनुमोदित 226 सदस्यों की वोटर लिस्ट पर आई आपत्तियों के निस्तारण के बाद को संशोधित वोटर लिस्ट जारी कर दी गई। लिस्ट में कोई संशोधन नहीं किया गया है। 226 सदस्य ही फोनरवा की नई कार्यकारिणी के लिए मतदान करेंगे। किन्तु, इस संशोधन में वर्तमान में छह फाउंडर मेंबर्स के नाम शामिल नहीं किए गए हैं। इसके बाद सर्द मौसम में चुनावी गर्माहट देखी जा सकती है। बता दें कि 19 नवंबर को फोनरवा के चुनाव होने हैं।

चुनाव अधिकारी कर्नल शशि वैद्य ने बताया कि फोनरवा द्वारा अनुमोदित 226 सदस्यों की मतदाता सूची पर आई 10 आपत्तियों में से एक सेक्टर 39 आरडब्ल्यूए की आपत्ति को स्वीकार करते हुए मतदाता सूची में बदलाव किया गया। दरअसल लिस्ट में सेक्टर 39 आरडब्ल्यूए की पुरानी कार्यकारिणी के ही अध्यक्ष और महासचिव के नाम थे। जबकि वहां हुए इलेक्शन के बाद नई कार्यकारिणी का गठन हो चुका था। इसलिए एक मात्र आपत्ति को स्वीकार कर सूची में संशोधन के बाद भी सदस्यों की संख्या 226 ही रही। क्योंकि सूची से दो नाम हटाकर दो नए नाम जोड़े गए थे। कार्यालय के बाहर 226 सदस्यों वाली नई संशोधित सूची चस्पा कर दी गई है। फाउंडर मेंबर्स को इसमें शामिल नहीं करने को लेकर उन्होंने बताया कि अभी डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय मेरठ से छह संस्थापक सदस्यों को वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए बायलॉज में संशोधन करने का कोई आदेश नहीं आया है। छह फाउंटर मेंबर्स में सुशील अग्रवाल, पीएस जैन, सतीश खन्ना, अरुण अरोड़ा, अरुण कालरा और गिरिजा सिंह का नाम शामिल है।

वर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा अपनी जीत के रास्ते में कोई अड़चन नहीं होने देना चाहते हैं। फाउंडर मेंबर्स में से एक पीएस जैन ने संशोधित वोटर लिस्ट में उनके नाम नहीं शामिल करने को लेकर सिर्फ इतना कहा ‘वेट एंड वॉच।’

चुनाव के लिए फिलहाल दो पैनल आमने-सामने हैं। दोनों पैनलों में अध्यक्ष तथा महासचिव के अलावा अन्य पदों पर उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। एक पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेन्द्र शर्मा तथा महासचिव के प्रत्याशी केके जैन घोषित किए गए हैं। वहीं, दूसरे पैनल में राजीव गर्ग को अध्यक्ष तथा सुखदेव शर्मा का महासचिव पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद को लेकर दोनों ओर से माथापच्ची चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही पैनल एक दूसरे के प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button