अथॉरिटीग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida Authority News : ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतों में अब आग नहीं मचाएगी हड़कंप, रोबोट, हाइटेक गाड़ियां और टूल्स से लैस होगा अग्निशमन विभाग, 30 करोड़ की योजना तैयार, सीईओ NG रवि कुमार की पहल


ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
अगर आप ग्रेटर नोएडा में किसी ऊंची बिल्डिंग में रहते हैं और कभी आग लगने जैसी घटना का भय सताता है, तो अब आप निश्चिंत हो सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब अग्निशमन व्यवस्था को इस हद तक हाईटेक बना रहा है कि वहां अग्निकांड की स्थिति में फायरमैन नहीं, बल्कि फायर रोबोट आग बुझाएगा। संकरी गलियों, ऊंची इमारतों और खतरनाक इलाकों में अब अग्निशमन कर्मियों की जान जोखिम में नहीं होगी।

सीईओ NG रवि कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब 30 करोड़ रुपये खर्च करके फायर ब्रिगेड को 100 से अधिक आधुनिक यंत्र और वाहन उपलब्ध कराने जा रहा है। इसमें फायर रोबोट से लेकर हाईराइज फायर फाइटिंग व्हीकल, केमिकल सूट, वॉटर मिस्ट सिस्टम और कटिंग टूल्स तक शामिल हैं।


रोबोट करेगा आग का मुकाबला, फायरमैन नहीं होंगे खतरे में

ग्रेटर नोएडा जैसे स्मार्ट सिटी में जिस तेजी से गगनचुंबी इमारतों की संख्या बढ़ी है, उतनी ही तेजी से आगजनी की घटनाओं की आशंका भी बढ़ी है। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तो हैं, लेकिन ऊंचाई और संकरे रास्तों के चलते वे प्रभावी रूप से आग बुझाने में सक्षम नहीं हो पातीं।

अब ऐसे हालात में फायर रोबोट को मैदान में उतारने की योजना है, जो दूर से ही आग बुझाने की प्रक्रिया को अंजाम देगा। यह रोबोट उन स्थानों पर भी आग से निपटेगा जहां इंसान नहीं पहुंच सकते। रोबोटिक टेक्नोलॉजी से लैस यह सिस्टम सेंसर बेस्ड होगा और ऑपरेटर द्वारा दूर से कंट्रोल किया जा सकेगा।


योजना को मिली मंजूरी, बोर्ड मीटिंग में हरी झंडी

सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण NG रवि कुमार की ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 29 मार्च 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में इस योजना को स्वीकृति दी गई है। प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने स्वयं इस योजना की पैरवी की और इसे अत्यधिक जरूरी बताया। अब इसके तहत तकनीकी समिति का गठन कर टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी, जिससे उपकरणों की खरीद शीघ्र की जा सके।

योजना का खाका पहले ही उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय, लखनऊ द्वारा 16 जनवरी 2025 को जारी पत्र के माध्यम से खींचा जा चुका था, जिसमें ग्रेटर नोएडा को प्राथमिकता देते हुए आधुनिक उपकरणों की सूची भेजने के निर्देश दिए गए थे।

JPEG 20250404 212254 3096194435078393784 converted
अग्निशमन विभाग, 30 करोड़ की योजना तैयार, सीईओ NG रवि कुमार की पहल

क्या-क्या खरीदे जा रहे हैं उपकरण? जानिए पूरी लिस्ट

इस योजना के अंतर्गत अग्निशमन विभाग को निम्नलिखित अत्याधुनिक उपकरण दिए जाएंगे:

  • रोबोट फायर – 1 यूनिट
  • फोम टेंडर – 4 यूनिट
  • हाईराइज फायर फाइटिंग व्हीकल – 4 यूनिट (120 मीटर तक ऊंचाई में पानी पहुंचाने की क्षमता, 150 बार प्रेशर के साथ)
  • वाटर बाउजर – 4 यूनिट
  • वाटर टेंडर (5000 लीटर) – 4 यूनिट
  • वाटर टेंडर (2500 लीटर) – 4 यूनिट
  • वाटर मिस्ट सिस्टम – 4 यूनिट (ट्रांसफॉर्मर, किचन और गैस सिलेंडर की आग बुझाने में कारगर)
  • कटिंग टूल्स और कॉम्बी टूल्स – 2 सेट (लोहे के दरवाजे और दीवारें काटने में उपयोगी)
  • प्रॉक्सीमिटी सूट – 20 यूनिट
  • केमिकल सूट / हैजमेट सूट – 8 यूनिट
  • ब्रीदिंग ऑपरेट सेट – 20 यूनिट
  • कार्बन कंपोजिट सिलेंडर – 20 यूनिट
  • एलमोनाइज सूट – 4 यूनिट
  • जंपिंग कुशन – आपातकालीन बचाव के लिए विशेष उपकरण

संकरी गलियों, ग्रामीण इलाकों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए बेहद जरूरी

ग्रेटर नोएडा में अभी भी कई ऐसे गांव और कस्बे हैं जहां की गलियां बेहद संकरी हैं। ऐसे स्थानों पर बड़े फायर टेंडर नहीं पहुंच पाते, जिससे समय पर आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है। अब इन स्थानों पर रोबोट फायर और कॉम्पैक्ट मिस्ट यूनिट काम में आएंगे, जो स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप बनाए गए हैं।

इसके अलावा भीड़भाड़ वाले कमर्शियल इलाकों, औद्योगिक क्षेत्रों और स्कूल/कॉलेज जैसे संस्थानों में इन उपकरणों की तैनाती से सुरक्षा के स्तर में जबरदस्त इजाफा होगा।


फायर कर्मियों की सुरक्षा अब होगी और पुख्ता

अग्निशमन कार्य के दौरान सबसे ज्यादा खतरा अग्निशमन कर्मियों की जान को होता है। अब एलमोनाइज सूट, कार्बन सिलेंडर और ब्रीदिंग ऑपरेट सेट के माध्यम से यह खतरा काफी हद तक कम किया जा सकेगा। ये उपकरण आग और धुएं दोनों से सुरक्षा प्रदान करते हैं, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन ज्यादा समय तक और सुरक्षित तरीके से किए जा सकेंगे।


एक स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट सुरक्षा का कदम

ग्रेटर नोएडा को भविष्य की स्मार्ट सिटी के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन जब तक वहां सुरक्षा के संसाधन स्मार्ट नहीं होंगे, तब तक असली स्मार्टनेस अधूरी मानी जाएगी। ऐसे में 30 करोड़ की यह योजना न सिर्फ हाईराइज इमारतों को सुरक्षित बनाएगी, बल्कि शहर को फायर सेफ सिटी बनाने की दिशा में बड़ा कदम भी साबित होगी।


प्राधिकरण का स्पष्ट निर्देश – जल्द हो खरीद प्रक्रिया पूरी

प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने अग्निशमन विभाग और संबंधित तकनीकी टीम को निर्देश दिए हैं कि इस प्रक्रिया में किसी तरह की देरी न हो। जल्द से जल्द टेंडर आमंत्रित कर उपकरणों की खरीद पूरी की जाए ताकि मानसून और गर्मी जैसे आग के संवेदनशील मौसम में शहर पूरी तरह सुरक्षित रह सके।


निष्कर्ष – अब ग्रेटर नोएडा में “अग्निशमन” होगा स्मार्ट, सुरक्षित और भरोसेमंद

यह कदम साबित करता है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सिर्फ इमारतें बनाने में नहीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और जीवन रक्षा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आने वाले समय में यह तकनीकी बदलाव दूसरे शहरों के लिए भी एक आदर्श बन सकता है।


#GreaterNoida #RaftarToday #FireSafety #SmartCityMission #RobotFireFighter #FireBrigadeUpdate #TechnologyInFirefighting #UrbanSafety #UPFireService #HighRiseSafety #NoidaNews #GNAuthority #FireRobot #FoamTender #WaterBowser #FireEquipment #प्राधिकरण #ग्रेटरनोएडा #RaftarUpdate #UPNews #UrbanIndia #स्मार्टसिटी #FireNews #UPFireDept


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
https://whatsapp.com/channel/0029VaEHX3D5yh1LbIGrXr3P

Follow the Raftar Today channel on Twitter (X):
Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
21:21