देशप्रदेश

Firing at property dealer’s office demanded extortion of 1 crore, a crook arrested | प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग कर मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, एक बदमाश अरेस्ट

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्राइम ब्रांच ने नरेला में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के इल्जाम में आरोप में एक बदमाश को पकड़ा है। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गैंग का शार्प शूटर है। इसकी पहचान प्रेम नगर, रोहतक, हरियाणा निवासी नवीन सिंधु उर्फ अक्षित उर्फ चीता (19) के रूप में हुई। इसके पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक, पहने हुए कपड़े व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस को इस केस में अब शुभम की तलाश है।

डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया 17 नवंबर को नेरला इलाके में प्रॉपर्टी डीलर अनिल ने एक करोड़ की रंगदारी मांगने की शिकायत दी। इसके कर्मचारी के पास व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप आई थी, जिसमें आरोपी ने खुद को संपत नेहरा गैंग का सदस्य बताकर एक करोड़ रुपए रंगदारी की डिमांड की। करीब 11.06 बजे बदमाशों ने अनिल के दफ्तर पर फायरिंग कर दीं।

बदमाशों ने इंग्लिश और हिंदी में हाथ से लिखा पर्चा भी फेंका था। पुलिस को मौके से एक खोखा व तीन गालियों के लेड बरामद हुए। एसीपी उमेश बर्थवाल की टीम ने आरोपी नवीन को आरके पुरम इलाके से दबोच लिया। आरोपी ने बताया 17 नवंबर को उसने दोस्त की बाइक का इंतजाम किया। वहां से वह सोनीपत अपने दोस्त शुभम के पास पहुंचा। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वे नरेला पहुंचे। गैंग के गुर्गे रोहित के कहने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button