ग्रेटर नोएडा शहर में फॉगिंग का कहर, जिसकी माँग फेडरेशन के माध्यम से बैठक में उठाया गया
रफ्तार टुडे। कभी कभी कुछ विषय बहुत ही छोटेछोटे होते है परंतु उनकी आमजन में बहुत महत्वता होती है ।
ऐसा ही एक विषय ग्रेटर नोएडा शहर में फॉगिंग का है जिसकी माँग हमने फेडरेशन के माध्यम से बैठक में और ट्वीटर आदि पर की है वार्ता के उपरांत उस पर कार्यवाही का निर्देश भी हुआ लेकिन धरातल पर कुछ नही हुआ ।
फेडरेशन के लिए विषय छोटा था परंतु जरूरी है मुझे विशेष रूप से दुख तब होता है जब जिस चीज की आवश्यकता नही होती वह होती है और जब आवश्यकता होती है तब नही होती है।
अब तक लोगो को खूब फॉगिंग की आवश्यकता महसूस हुई है और अब भी है और आने वाले दिनों की गर्मी से मच्छरों से निजात मिलेगी लेकिन जब निजात मिलेगी तब ही हमारे अपने,प्राधिकरण के कुम्भकर्ण रूपी मशीनें जागेंगी और निरर्थक कार्य पर लगेंगी।
मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य विभाग अति दयालु ,जीव प्रेमी के पास है जो फॉगिंग जैसी खतरनाक व्यवस्था से मच्छर रूपी जीवो की हत्या नही करना चाहते।
कम से कम लोगो को ऐसा लगे कि कुछ कार्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए हो रहा है इसलिए हे प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के पार्थ अपनी कलम रूपी गांडीव को उठाओ ओर शत्रू रूपी इन मच्छरों के संहार करने की कृपा करें ।
ग्रेटर नोएडा शहर में फॉगिंग का कहर, जिसकी माँग फेडरेशन के माध्यम से बैठक में उठाया गया
रफ्तार टुडे। कभी कभी कुछ विषय बहुत ही छोटेछोटे होते है परंतु उनकी आमजन में बहुत महत्वता होती है ।
ऐसा ही एक विषय ग्रेटर नोएडा शहर में फॉगिंग का है जिसकी माँग हमने फेडरेशन के माध्यम से बैठक में और ट्वीटर आदि पर की है वार्ता के उपरांत उस पर कार्यवाही का निर्देश भी हुआ लेकिन धरातल पर कुछ नही हुआ ।
फेडरेशन के लिए विषय छोटा था परंतु जरूरी है मुझे विशेष रूप से दुख तब होता है जब जिस चीज की आवश्यकता नही होती वह होती है और जब आवश्यकता होती है तब नही होती है।
अब तक लोगो को खूब फॉगिंग की आवश्यकता महसूस हुई है और अब भी है और आने वाले दिनों की गर्मी से मच्छरों से निजात मिलेगी लेकिन जब निजात मिलेगी तब ही हमारे अपने,प्राधिकरण के कुम्भकर्ण रूपी मशीनें जागेंगी और निरर्थक कार्य पर लगेंगी।
मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य विभाग अति दयालु ,जीव प्रेमी के पास है जो फॉगिंग जैसी खतरनाक व्यवस्था से मच्छर रूपी जीवो की हत्या नही करना चाहते।
कम से कम लोगो को ऐसा लगे कि कुछ कार्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए हो रहा है इसलिए हे प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के पार्थ अपनी कलम रूपी गांडीव को उठाओ ओर शत्रू रूपी इन मच्छरों के संहार करने की कृपा करें ।