ताजातरीनप्रदेश

Forest Guard Candidates Will Get A Gift In The New Year – नए साल में वन रक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा तोहफा

ख़बर सुनें

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के वन एवं वन्यजीव विभाग की ओर से 211 वन रक्षक अभ्यर्थियों को नए साल का तोहफा मिलने जा रहा है। नए साल में उन सभी अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होगा जो बीते एक साल से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। विभाग की ओर से अगले दो महीने के भीतर वन रक्षक परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी है।
दरअसल, इस साल की शुरुआत में विभाग की ओर से कुल 226 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई थी। इसमें से चार फॉरेस्ट रेंजर, 11 वन्यजीव रक्षकों और 211 वन रक्षकों की भर्ती होनी थी। विभाग की ओर से वन रक्षकों को छोड़कर सभी पदों के लिए परिणाम जारी कर दिए गए थे। उक्त पदों पर अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है।
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से विभाग वन रक्षकों की कमी से जूझ रहा है। इस वजह से दिल्ली के चार मंडलों में कार्य प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए बीते दिनों वित्तीय विभाग ने वन विभाग के साथ बैठक कर परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी की बकाया राशि जारी करने की अनुमति दे दी है। उम्मीद है कि अगले दो महीने में 211 वन रक्षकों का परिणाम जारी हो जाएगा।
वन रक्षकों की भर्ती के बाद विभाग को विभिन्न मंडलों में अतिक्रमण हटाने में मदद मिलेगी। साथ ही वन रक्षकों को वनों में तैनात किया जाएगा। इनकी वनों की रक्षा, वन क्षेत्र में अपराध को रोकना, विभाग द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले ऑपरेशन को कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी होगी।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के वन एवं वन्यजीव विभाग की ओर से 211 वन रक्षक अभ्यर्थियों को नए साल का तोहफा मिलने जा रहा है। नए साल में उन सभी अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होगा जो बीते एक साल से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। विभाग की ओर से अगले दो महीने के भीतर वन रक्षक परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी है।

दरअसल, इस साल की शुरुआत में विभाग की ओर से कुल 226 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई थी। इसमें से चार फॉरेस्ट रेंजर, 11 वन्यजीव रक्षकों और 211 वन रक्षकों की भर्ती होनी थी। विभाग की ओर से वन रक्षकों को छोड़कर सभी पदों के लिए परिणाम जारी कर दिए गए थे। उक्त पदों पर अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है।

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से विभाग वन रक्षकों की कमी से जूझ रहा है। इस वजह से दिल्ली के चार मंडलों में कार्य प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए बीते दिनों वित्तीय विभाग ने वन विभाग के साथ बैठक कर परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी की बकाया राशि जारी करने की अनुमति दे दी है। उम्मीद है कि अगले दो महीने में 211 वन रक्षकों का परिणाम जारी हो जाएगा।

वन रक्षकों की भर्ती के बाद विभाग को विभिन्न मंडलों में अतिक्रमण हटाने में मदद मिलेगी। साथ ही वन रक्षकों को वनों में तैनात किया जाएगा। इनकी वनों की रक्षा, वन क्षेत्र में अपराध को रोकना, विभाग द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले ऑपरेशन को कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी होगी।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button