स्वास्थ्यHealth,गौतमबुद्ध नगरग्रेटर नोएडाताजातरीन

Fortis Hospital News : "कमर दर्द को दी मात, फोर्टिस ग्रेटर नोएडा ने रचा इतिहास, उत्तर प्रदेश में पहली बार टू-लेवल लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट सर्जरी से एथलीट को मिली नई ज़िंदगी"

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
उत्तर प्रदेश की धरती पर चिकित्सा के क्षेत्र में एक ऐसा कारनामा हुआ है, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है और गर्व से भर गया है। फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा ने एक दुर्लभ और जटिल टू-लेवल लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर इतिहास रच दिया है। खास बात यह है कि यह सर्जरी एक ऐसे शख्स पर की गई, जो कभी देश का नाम रौशन करने वाला राष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट रहा है – हरपाल सिंह।


क्या है टू-लेवल लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट, और क्यों है यह इतना खास?
लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट सर्जरी वैसे ही दुर्लभ मानी जाती है, लेकिन जब यह दो स्तरों पर की जाती है, तो इसकी जटिलता और जोखिम कई गुना बढ़ जाते हैं। मेडिकल आंकड़ों की मानें तो दुनियाभर में स्पाइन सर्जरीज़ में लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट केवल 1% से भी कम मामलों में होती है, और टू-लेवल डिस्क रिप्लेसमेंट तो मात्र 0.1% मामलों में ही संभव हो पाती है। यह दर्शाता है कि फोर्टिस ग्रेटर नोएडा ने एक अत्यंत दुर्लभ और चुनौतीपूर्ण सर्जरी को करके मेडिकल साइंस में एक ऐतिहासिक अध्याय लिखा है।


कनाडा से उम्मीद लेकर भारत आए हरपाल सिंह को मिला दर्द से मुक्ति का तोहफा
41 वर्षीय हरपाल सिंह, जो भारतीय राष्ट्रीय एथलीट रह चुके हैं, पिछले कई वर्षों से लगातार गंभीर कमर दर्द से जूझ रहे थे। 2007 में कराई गई स्पाइन सर्जरी भी उनके लिए पूरी तरह कारगर साबित नहीं हुई थी। दर्द बढ़ता गया, और धीरे-धीरे वह सामान्य जीवन से दूर हो चले थे। इलाज की आखिरी उम्मीद के तौर पर वह कनाडा से भारत लौटे – और यहीं से शुरू हुआ चमत्कारिक बदलाव।

JPEG 20250409 172855 2826465821662267253 converted
कमर दर्द को दी मात, फोर्टिस ग्रेटर नोएडा ने रचा इतिहास

डॉ. हिमांशु त्यागी के नेतृत्व में बनी सफलता की कहानी
इस जटिल सर्जरी का नेतृत्व किया डॉ. हिमांशु त्यागी ने, जो फोर्टिस ग्रेटर नोएडा में स्पाइन एवं ऑर्थोपेडिक सर्जरी के प्रमुख हैं। उनके साथ डॉ. मोहित शर्मा और डॉ. राजेश मिश्रा जैसे अनुभवी सर्जनों की टीम थी। सर्जरी के लिए एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉ. भूप सिंह, सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. जगदीश चंदर और एक अनुभवी वैस्कुलर सर्जन की भूमिका भी बेहद अहम रही।


तकनीकी दृष्टिकोण से बेहद कठिन थी यह प्रक्रिया
डॉ. हिमांशु त्यागी ने बताया कि यह सर्जरी एंटीरियर अप्रोच से की गई – यानी शरीर के आगे के हिस्से से पहुंच बनाकर। इस पद्धति में पेट के अंगों, नसों और मुख्य रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। एक छोटी सी चूक जानलेवा साबित हो सकती थी, लेकिन टीम ने बगैर किसी जटिलता के इस ऑपरेशन को सफल बना दिया।


सर्जरी के तुरंत बाद हरपाल सिंह चलने में हुए सक्षम
चौंकाने वाली बात यह रही कि हरपाल सिंह को सर्जरी के अगले ही दिन चलने में सक्षम पाया गया। चौथे दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई – और वह न केवल चल पा रहे हैं, बल्कि बिना सहारे के सीढ़ियाँ भी चढ़ सकते हैं। यह नतीजा इस बात को सिद्ध करता है कि सही तकनीक, अनुभवी डॉक्टर और अत्याधुनिक संसाधनों के दम पर किसी भी असंभव को संभव बनाया जा सकता है।


फोर्टिस ग्रेटर नोएडा ने दिखाया नया रास्ता
फोर्टिस ग्रेटर नोएडा के सीईओ एवं फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा, “हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि हमने उत्तर प्रदेश में पहली बार इस स्तर की एडवांस स्पाइन सर्जरी को अंजाम दिया है। हमारी टीम की विशेषज्ञता और हॉस्पिटल की बुनियादी संरचना ने इस ऐतिहासिक सर्जरी को संभव बनाया।”

JPEG 20250409 172855 9133266601347584642 converted
कमर दर्द को दी मात, फोर्टिस ग्रेटर नोएडा ने रचा इतिहास

“नई ज़िंदगी मिली है” – हरपाल सिंह की जुबानी
भावुक होते हुए हरपाल सिंह ने कहा, “मैं वर्षों से दर्द में जी रहा था, उम्मीद लगभग टूट चुकी थी। अब मुझे ऐसा लग रहा है जैसे दोबारा जन्म लिया है। डॉक्टर हिमांशु त्यागी और उनकी टीम मेरे लिए भगवान बनकर आए। मैं हमेशा उनका आभारी रहूँगा।”


फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए मील का पत्थर
यह सफलता केवल एक सर्जरी भर नहीं है, बल्कि यह भविष्य की कई जिंदगियों के लिए आशा की एक नई किरण है। यह उपलब्धि ग्रेटर नोएडा को विश्वस्तरीय स्पाइन केयर डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करती है, जहां अब सबसे जटिल सर्जरी भी संभव है।


#GreaterNoida #FortisHospital #SpineSurgerySuccess #TwoLevelDiscReplacement #MedicalMilestone #HarpalSinghRecovery #UPHealthcareRevolution #RareSurgeryIndia #AdvancedSpineCare #FortisHealthcareGroup #FortisGreaterNoida #MedicalBreakthrough #AthleteRecovery #DiscReplacementSuccess #IndianHealthCarePride #RafatarToday #RaftarNews #NoidaHealthNews #GreaterNoidaNews #OrthopedicInnovation #YogiSarkar #UPProgress


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button