नोएडा, रफ्तार टुडे | हृदय रोगों का खतरा अब केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं रहा। फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा के विशेषज्ञों ने युवाओं में हृदय रोगों के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है। खासतौर से 30 से 40 साल की उम्र के पुरुष और महिलाएं इस गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। यह खुलासा फोर्टिस हॉस्पिटल द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया, जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञों ने जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
डॉ. अजय कौल चेयरमैन, कार्डियाक साइंसेज ने कहा, “भारत में हृदय रोग तेजी से युवाओं में फैल रहा है। यह बीमारी अब केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं है। खराब जीवनशैली, अनियमित खानपान और बढ़ते तनाव के कारण हृदय रोगों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।”
महिलाओं और पुरुषों को समान रूप से है खतरा
इस अवसर पर डॉ. संजीव गेरा, डायरेक्टर एंड एचओडी, कार्डियोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल ने बताया कि हर साल अस्पताल में 70 से 80 युवा मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से कई को हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थितियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि एक 37 वर्षीय महिला मरीज को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जबकि एक 36 वर्षीय पुरुष बिना किसी बड़े जोखिम कारक के भी हृदय रोग का शिकार बन गए थे।
लाइफस्टाइल में बदलाव और तनाव का बड़ा असर
विशेषज्ञों के अनुसार, बढ़ता तनाव, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, धूम्रपान, और अनियमित दिनचर्या मुख्य कारण हैं, जो युवाओं में हृदय रोगों को बढ़ावा दे रहे हैं। फोर्टिस अस्पताल के विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि नियमित स्वास्थ्य जांच और संतुलित जीवनशैली अपनाकर इन रोगों से बचा जा सकता है।
सर्जरी के नए तरीके और सफल इलाज
फोर्टिस अस्पताल ने मरीजों के इलाज में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया, जिससे मरीजों को जल्दी रिकवरी मिली। नई तकनीक ड्रग कोटेड बैलून (डीसीबी) का इस्तेमाल किया गया ताकि स्टेंट लगाने की जरूरत न पड़े। यह तकनीक युवा मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है।
हार्ट केयर के लिए क्या करें?
विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि नियमित ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल की जांच, संतुलित आहार, और नियमित व्यायाम से हृदय रोगों से बचा जा सकता है। साथ ही, तनाव को कम करने के लिए योग और मेडिटेशन जैसे उपाय भी फायदेमंद हो सकते हैं।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
#YoungHeart #HeartAttackPrevention #CardiacCare #NoidaNews #HealthAwareness #RaftarToday #DrAjayKaul #DrSanjeevGera #HeartDiseaseInYouth #LifestyleDisorders #HeartAttackRecovery #FortisHospital #HeartHealth