न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Mon, 06 Dec 2021 12:44 AM IST
सार
एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल ने बताया कि गोविंदसर रेलवे मार्ग पर पुलिस ने जांच के दौरान एक रेंज रोवर कार में से कोक्रैक्स और मैक्स की 950 बोतलें बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि मामले में अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस
– फोटो : PTI (File Photo)
जम्मू-कश्मीर में नशे की खेप पहुंचाने के लिए तस्कर अब महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिना नंबर की ऐसी ही एक रेंज रोवर में दिल्ली के चांदनी चौक से लाई गई कोक्रैक्स और मैक्स की 950 बोतलें कठुआ पुलिस ने बरामद की हैं। मामले में संलिप्त दिल्ली के तीन और जम्मू के एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नशे की तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। तस्करी जिस गाड़ी के जरिये की जा रही थी, उसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। आरोपी अपने रसूख से नाके पार करने की फिराक में थे। वाहन की नंबर प्लेट भी हटाई गई थी।
एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल ने बताया कि गोविंदसर रेलवे मार्ग पर पुलिस ने जांच के दौरान एक रेंज रोवर कार में से कोक्रैक्स और मैक्स की 950 बोतलें बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि मामले में अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान विक्रम शर्मा उम्र (55) निवासी लक्ष्मी नारायण मंदिर, गांधी नगर जम्मू, सनी (38) निवासी सुभाष नगर दिल्ली, ऋतिक सोनी निवासी उत्तम नगर विकासपुरी एक्सटेंशन गली नंबर 06 दिल्ली (21) और प्रदीप सपरा निवासी डब्ल्यूजेड 308, तिहाड़ गांव पश्चिम दिल्ली (31) के रूप में हुई है।
एसएसपी ने कहा कि एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। खेप दिल्ली के चांदनी चौक इलाके से लाई जा रही थी। फिलहाल इसे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह तस्कर जम्मू सांबा कठुआ में इसकी तस्करी करते थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जाएगी।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में नशे की खेप पहुंचाने के लिए तस्कर अब महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिना नंबर की ऐसी ही एक रेंज रोवर में दिल्ली के चांदनी चौक से लाई गई कोक्रैक्स और मैक्स की 950 बोतलें कठुआ पुलिस ने बरामद की हैं। मामले में संलिप्त दिल्ली के तीन और जम्मू के एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नशे की तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। तस्करी जिस गाड़ी के जरिये की जा रही थी, उसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। आरोपी अपने रसूख से नाके पार करने की फिराक में थे। वाहन की नंबर प्लेट भी हटाई गई थी।
एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल ने बताया कि गोविंदसर रेलवे मार्ग पर पुलिस ने जांच के दौरान एक रेंज रोवर कार में से कोक्रैक्स और मैक्स की 950 बोतलें बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि मामले में अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान विक्रम शर्मा उम्र (55) निवासी लक्ष्मी नारायण मंदिर, गांधी नगर जम्मू, सनी (38) निवासी सुभाष नगर दिल्ली, ऋतिक सोनी निवासी उत्तम नगर विकासपुरी एक्सटेंशन गली नंबर 06 दिल्ली (21) और प्रदीप सपरा निवासी डब्ल्यूजेड 308, तिहाड़ गांव पश्चिम दिल्ली (31) के रूप में हुई है।
एसएसपी ने कहा कि एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। खेप दिल्ली के चांदनी चौक इलाके से लाई जा रही थी। फिलहाल इसे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह तस्कर जम्मू सांबा कठुआ में इसकी तस्करी करते थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जाएगी।
Source link