शिक्षाग्रेटर नोएडा

Galgotia University News : एआईसीएसएसवाईसी-2024 गलगोटियाज विश्वविद्यालय, ने उत्तर क्षेत्र में पहली बार 12वें आईईईई प्रोफेशनल कांग्रेस की मेजबानी की

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने 17 से 19 अक्टूबर तक आईईईई ऑल इंडिया कंप्यूटर सोसाइटी स्टूडेंट और यंग प्रोफेशनल कांग्रेस (एआईसीएसएसवाईसी) का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जो उत्तर भारत में इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का पहला आयोजन था। इस कांग्रेस का आयोजन आईआईटी कानपुर और आईईईई उत्तर प्रदेश सेक्शन के सहयोग से हुआ, जिसमें 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें छात्र, उद्योग के दिग्गज, और शैक्षणिक विशेषज्ञ शामिल थे। इस वर्ष की थीम थी “नेताओं, नवप्रवर्तकों और युवा मनों को जोड़ना।”

कांग्रेस ने ज्ञान विनिमय और नवाचार के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया। इसमें प्रमुख वक्तव्य, पैनल चर्चा, स्टार्टअप पिचिंग सत्र, और नेटवर्किंग डिनर का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ताओं में प्रोफेसर हिरोनोरी वाशिजाकी, आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी के अध्यक्ष, और प्रोफेसर श्री निवास सिंह, डायरेक्टर एबीवी आईआईआईटीएम और आईईईई फैलो, शामिल थे। प्रो. वाशिजाकी ने मानवता के लिए उन्नत तकनीक की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए, जबकि प्रो. श्री निवास सिंह ने तकनीकी उन्नति के बीच इंजीनियरिंग में बदलती भूमिकाओं पर चर्चा की।

दूसरे दिन ग्रीन कंप्यूटिंग और स्टार्टअप्स में तकनीक की भूमिका जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। श्री शिवम, इंजीनियरिंग लीड, जैड एस, और श्री निक्की कुमार झा, सीईओ, साप्तकृषि साइंटिफिक प्रा. लि., ने उद्योग के रुझानों और चुनौतियों पर मूल्यवान दृष्टिकोण प्रदान किए।

कांग्रेस के दौरान स्टार्टअप पिचिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने आईओटी, एआई, और डेटा साइंस में अभिनव व्यावसायिक मॉडलों को प्रस्तुत किया। विजेताओं को समापन सत्र में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें श्री आदित्य प्रसाद, निवेश प्रमुख, आईआईएम लखनऊ इनक्यूबेटर, शामिल थे।

गलगोटियाज विश्वविद्यालय की सराहना

गलगोटियाज विश्वविद्यालय के चांसलर श्री सुनील गलगोटिया और सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने इस प्रतिष्ठित आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर छात्रों और स्वयंसेवकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तकनीकी नवाचारों को आगे बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।

कांग्रेस का समापन गलगोटियाज विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अवधेश कुमार ने किया। उन्होंने मेंटरशिप और नेटवर्किंग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को उद्योग के विशेषज्ञों और शैक्षणिक नेताओं के साथ संवाद का अवसर मिलता है, जिससे भविष्य के सहयोग की संभावनाएं बनती हैं।

नवाचार और युवा प्रतिभाओं का केंद्र


एआईसीएसएसवाईसी 2024 न केवल गलगोटियाज विश्वविद्यालय की नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है, बल्कि इसे तकनीकी क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं का केंद्र भी बनाता है। इस आयोजन की सफलता भविष्य में होने वाले और भी कार्यक्रमों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी, क्योंकि विश्वविद्यालय अगली पीढ़ी के नवप्रवर्तकों को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है।


Tags AICSSYC2024 #IEEE #GalgotiasUniversity #TechInnovation #GreenComputing #StartupPitching #YoungProfessionals #RaftarToday #GreaterNoida


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button