ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Gandhi Jayanti Ramlila News : गांधी जयंती से शुरू होगा रामलीला का मंचन, हिंडन की रफ्तार नाटक में दिखेगी क्षेत्र के इतिहास की झलक, 4 अक्टूबर से शुरू होगा रामलीला का मंचन

श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 स्कूलों और 10 अकादमियों के 700 से अधिक बच्चे हिस्सा लेंगे। यह पूरा कार्यक्रम बच्चों द्वारा भक्ति और देशभक्ति से जुड़ी डांस प्रस्तुतियों से सजा होगा।

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। श्री रामलीला कमेटी के द्वारा विशाल मंच पर भगवान राम की लीलाओं का मंचन साइट चार स्थित रामलीला मैदान में चार अक्टूबर से किया जाएगा। लीला मंचन से पूर्व गांधी जयंती, दो अक्टूबर को देशभक्ति डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जबकि तीन अक्टूबर को क्षेत्र के इतिहास पर आधारित कार्यक्रम “हिंडन की रफ्तार” का मंचन होगा। कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

देशभक्ति डांस प्रतियोगिता

श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 स्कूलों और 10 अकादमियों के 700 से अधिक बच्चे हिस्सा लेंगे। यह पूरा कार्यक्रम बच्चों द्वारा भक्ति और देशभक्ति से जुड़ी डांस प्रस्तुतियों से सजा होगा।

IMG 20240930 WA0039

हिंडन की रफ्तार कार्यक्रम

कमेटी के महासचिव बिजेंद्र आर्य ने बताया कि क्षेत्र के इतिहास से लोगों को परिचित कराने के उद्देश्य से तीन अक्टूबर को “हिंडन की रफ्तार” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्र के ऐतिहासिक पहलुओं को दिखाया जाएगा।

रामलीला का मंचन

कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने जानकारी दी कि रामलीला का मंचन चार अक्टूबर से शुरू होगा और 12 अक्टूबर को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। इसके अलावा, 13 अक्टूबर को राम राज्याभिषेक और भरत मिलाप की सुंदर लीला का मंचन भी किया जाएगा।

IMG 20240930 WA0038

अन्य आकर्षण और सुरक्षा प्रबंध

संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया कि दर्शकों की सुविधा के लिए लीला स्थल पर आकर्षक मेले, झूले और फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं, मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर मेला स्थल पर सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर चाचा हिंदुस्तानी, कुलदीप शर्मा, एंड मुकेश शर्मा, हरेंद्र भाटी, डॉ विकास जतन प्रधान, मनोज यादव, मुकुल गोयल सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Tags: #GreaterNoida #Ramleela #HindanKiRaftaar #Dussehra2024 #RamRajyabhis

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button