आम मुद्दे

Gaur सिटी-2 की इस सोसायटी में लोग पानी के लिए तरस गए, कहीं हफ्तों से पानी नहीं आ रहा है तो कहीं लोग गंदा पानी इस्तेमाल को मजबूर हैं

Greater Noida West, Raftar Today। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गर्मी की वजह से तमाम सोसायटी में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। कहीं हफ्तों से पानी नहीं आ रहा है तो कहीं लोग गंदा पानी इस्तेमाल को मजबूर हैं।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी-2 स्थित रक्षा अडेला सोसाइटी का। जहां के निवासी पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत से परेशान हैं। रेजिडेंट्स का आरोप है कि सोसाइटी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तरफ से पानी की सप्लाई नहीं मिल रही। निवासी पानी का बोतल और प्राइवेट टैंकर मंगा कर जरूरत पूरी कर रहे हैं।

1000252218

कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे सोसाइटी निवासियों ने ग्रेनो प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि प्राधिकरण लोगों की पानी जैसी मूलभूत सुविधा की शिकायत पर भी बिलकुल ध्यान नहीं देता। बिल्डर प्रबंधन और प्राधिकरण दोनों ही समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।

1000252219

सोसायटी में 800-900 परिवार रहते हैं। जो करीब एक हफ्ते से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। प्राधिकरण पानी की सप्लाई नहीं कर रहा है। सोसायटी में 5 लाख लीटर का Reservoir है। जो तकरीबन पूरी तरह खाली हो चुका है। इसमें एक-दो फीट तक पानी बचा है। अगर 20 हजार लीटर के 5 टैंकर भी मंगवाए तब भी ये एक लाख लीटर होगा मतलब 20फीसदी पानी की कमी पूरी होगी। पानी की कमी को पूरा करने के लिए लोगों ने बिल्डर से टैंकर मंगवाने को कहा लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं आया। जिसकी वजह से लोगों को मजबूरी में खुद ही टैंकर मंगवाना पड़ रहा है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button