गौड़ बिल्डर के खिलाफ 7th एवेन्यू के निवासियों ने किया प्रदर्शन
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 7th एवेन्यू के निवासियों ने गौड़ बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी निवासियों का कहना है कि विगत 2 वर्षो से गौर बिल्डर सबसे मेंटिनेंस बसूल रहा है लेकिन एक भी सुविधा जैसे क्लब, जिम, स्विमिंग पुल, वाकिंग पाथ, पार्क, किड्स पार्क, बैडमिंटन टेनिस कोर्ट और अन्य महत्पूर्ण सुविधाएं गौर बिल्डर के द्वारा नही दी जा रही है। सोसायटी में सुरक्षा की भी दयनीय स्थिती है।
लोगो ने बताया कि हर बार मेंटिनेंस ऑफिस सिर्फ झूठा आश्वासन देता है। हमारी मांग है कि गौर हमारा पुराना मेंटिनेंस वापिस करे और सुविधा के हिसाब से मेंटिनेंस लिया जाय।
ये संकल्प लिया कि बिल्डर की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन निरंतर चलता रहेगा। प्रदर्शन लगातार हो रहा है लेकिन बिल्डर और अधिकारी निवासियों के समस्याओं के ऊपर आंखे बंद करके बैठे। जिला प्रशासन से आग्रह है की इस समस्याओं का संज्ञान लिया जाय।
प्रदर्शन लगातार हो रहा है लेकिन बिल्डर और अधिकारी निवासियों के समस्याओं के ऊपर आंखे बंद करके बैठे। जिला प्रशासन से आग्रह है की इस समस्याओं का संज्ञान लिया जाय।
इस मौके पर प्रशांत शुक्ला, सोनू यादव, लक्ष्मीकांत तिवारी, अनिरूद्ध दुबे, निखलेश, अनूप शुक्ला,मोहम्मद कासिफ,अंकित गुप्ता, विनय मिश्रा, अभिषेक अग्रवाल, अनिल,पंकज जोशी और 7th एवेन्यू के अन्य निवासी उपस्थित रहे।