आम मुद्दे

Gaur City के 1st एवेन्यू में AOA में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। नये पदाधिकारियों ने कार्यभार सम्भाला।

रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी 1st एवेन्यू में एओए का चुनाव संपन्न हुआ है। इस चुनाव में 6 लोगों को जीत हासिल हुई है। सबसे ज्यादा वोट नित्या नंद सिन्हा को मिली है और दूसरे नंबर पर सपन रस्तोगी हैं। बाक़ी जीतने वाले सदस्य रहे नमित चावला, स्वप्निल, आर पी सिंह, ओ पी क़िरार।

चुनाव के बाद सभी जीते हुए सदस्य और पिछले साल के सदस्यों की पहली बैठक हुई और सर्वसम्मति से चार पदाधिकारियों के नाम तय हुए। सपन रस्तोगी अध्यक्ष बने और R P सिंह उपाध्यक्ष साथ ही नित्या नंद सिन्हा सचिव और O P किरार कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए।

पदाधिकारियों ने कहा हम सब मिलकर प्रयास करेंगे और सोसाइटी में रहने वाले सभी परिवारों को मूलभूत सुविधाएं मिले, यह हम सब का प्राथमिक लक्ष्य है। यहां के रहने वाले प्रत्येक निवासी को सुरक्षा और सभी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो यहीं हमारी प्राथिमकता रहेगी । यहां सोसाइटी और आस-पास की समस्याओं का समाधान करवाने का भी प्रयास किया जाएगा।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button