Uncategorized

Greater Noida West: Gaur City 2 के गैलेक्सी रॉयल में फ्लैट स्लैब का टुकड़ा सीधा गैलेक्सी सोपी मार्किट में गिरा

ग्रेटर नोएडा रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) को यूं ही समस्याओं का शहर नहीं कहा जाता है। यहां आए दिन कुछ ना कुछ घटनाएं होती रहती है। बिजली, पानी, लिफ्ट तो आम समस्या है। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी तमाम सोसायटी से तस्वीरें आती रहती हैं।

गौड़ सिटी 2(Gaur City2) की सोसायटी गैलेक्सी रॉयल(Galaxy Royale) से है जहां 19वीं मंजिल से स्लैब का टुकड़ा सीधा गैलेक्सी सोपी मार्किट मैं गिरा।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West News: पंचशील हाइनिस..लाखों फ्लैट के मालिक पानी और बिजली के लिए हुए परेशान, रात रात भर बिजली के लिए हुए परेशान, और अब सोने के साथ सुहागा, पानी की No Entry

Twitter (X) raftar today (@raftartoday): https://x.com/raftartoday?s=08

सोसायटी के रहने वाले रेजिडेंट के मुताबिक स्लैब का टुकड़ा टीन शेड का फाड़ता हुआ सड़क पर गिरा। जहां ये टुकड़ा वहां एटीएम है। करीब 5 मिनट पहले ही एक महिला एटीएम से पैसे निकालकर गई थी। सोचिए अगर वो महिला उस समय मौजूद होती तो कुछ भी हो सकता था। इस तरह की तस्वीरें सोसायटी के फ्लैट्स में लगे खराब मटेरियल की तरफ साफ इशारा करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button