Raftar today| आज गौर सिटी के GC 1 ऐवनू के अपार्टमेंट ओनर असोसीएशन ने बिल्डर मे॰ गौर संस हाई टेक इन्फ़्रस्ट्रक्चर प्रा लि से सॉसाययटी के रख रखाव (mentenance) का हैंड ओवर दिनांक 20/02/2022 के प्रभाव से ले लिया है ।
इस सम्बंध में दोनो पक्षों द्वारा एक MOT 20/02/2022 को साइन किया गया। MOT में बिल्डर मे गौर संस ने सभी अधूरे कार्य पूरा करने , सभी सुविधाओं को पूरा करने एवं समवैधानिक ज़रूरतों को 60 से 90 दिनो के अंदर पूरा करने का लिखित आस्वासन दिया है । साथ ही उन्होंने करार के अनुसार IFMS की पूरी देय राशि को छ माह के अंदर पोस्ट डेटेड चेक द्वारा भुगतान करने का वादा किया है । सभी PDCs उनके द्वारा सात मार्च के अंदर दे दिए जाएँगे ।
ज्ञात हो कि बिल्डर और AOA के बीच इसके लिए पिछले दो साल से विवाद चल रहा था और HC इलाहबाद में एक रिट पेटिसन भी पेंडिंग है ।
हालाँकि अभी भी टाउन्शिप के बहुत सारे समस्याओं को दूर करना बाक़ी हैं ।
AOA उम्मीद करती है आगे बातचीत से सारे विवाद सुलझा लिए जाएँगे ।