Uncategorized
Trending

सीएम योगी की जेवर मंच पर मौजूद थे दादरी विधानसभा के सभी गुर्जर लोग, नाराज हैं गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के अपमान से

मंच पर गुर्जरों के साथ देने की कोशिश, लेकिन इसपर रफ्तार टुडे का बड़ा खुलासा

कोई ब्राह्मण चेहरा नहीं था मौजूद, ब्राह्मण समाज का सकता है विरोध, और किसी प्रत्याशी को जा सकता है वोट

Raftar Today । जेवर विधानसभा सीट के रबूपुरा गाँव के इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा हुई। मंच पर तमाम गुर्जर नेता जैसे राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य विजेंद्र भाटी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिश्चंद्र भाटी, दादरी ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र भाटी, बिसरख ब्लॉक प्रमुख ओमपाल भाटी सहित दादरी के अनेक गुर्जर नेता मुख्यमंत्री के साथ मंच पर थे जबकि गौतम बुध नगर के वरिष्ठ भाजपा ब्राह्मण नेता को मंच पर नहीं बुलाया गया इसका जेवर विधानसभा में बहुत बड़ा मैसेज गया है एक तरीका से जेवर विधायक ने ब्राह्मणों का घोर अपमान किया है। कल से पूरे जेवर में ब्राह्मण समाज में यह जोरदार चर्चा है कि धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के सामने मंच पर ब्राह्मण नेताओं को ना बुलाकर उनका अपमान किया है इसलिए कल 10 तारीख को होने वाले मतदान में ऐसा लगता है जैसे ब्राह्मण मतदाता भाजपा से दूरी बनाएगा।

पिछले कुछ महीनों से लगातार जेवर विधानसभा में ब्राह्मणों की घोर उपेक्षा की जा रही है जबकि जेवर सीट फसी हुई सीट है और तब भी जाट और ब्राह्मणों का अपमान लगातार जेवर विधानसभा में हो रहा है। यदि कल जाट और ब्राह्मण एकमुश्त होकर भाजपा के खिलाफ गए तो हो सकता है की भाजपा की जेवर विधानसभा में नाव डूबने लगे। जो गुर्जर नेता रबूपुरा में मुख्यमंत्री के मंच पर थे वही नेता दादरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर से दूरी बनाए हुए हैं और पूरे चुनाव में 1 दिन भी चुनाव प्रचार में दादरी विधानसभा में ये गुर्जर नेता नहीं आए। पार्टी के सिर्फ नेतृत्व इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है कि गुर्जर मतदाता नोएडा में सुनील चौधरी के लिए और दादरी में राजकुमार भाटी के लिए और जेवर में अवतार सिंह भड़ाना के लिए भारी संख्या में जा रहे है इसलिए ऐसे में भाजपा का नेतृत्व यह चिंता में है कि भाजपा के इतने बड़े-बड़े गुर्जर नेता होते हुए भी यदि गुर्जर समाज गठबंधन प्रत्याशियों को बहुमत में जा रहा है तो भाजपा के गुर्जर नेताओं का समाज में कोई पकड़ नहीं है।

ऐसे में चुनाव बाद पार्टी नेतृत्व इन सभी गुर्जर नेताओ पर चिंतन करेगा लेकिन लगातार रफ्तार टुडे यह देख रहा है कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुर्जर चाहे सरधना में अतुल प्रधान के साथ, लोनी में मदन भैया के साथ, नोएडा में सुनील चौधरी के साथ, दादरी में राजकुमार भाटी के साथ और जेवर में अवतार सिंह भड़ाना के साथ कुल मिलाकर गुर्जर समाज का 80 परसेंट वोट गठबंधन के गुर्जर प्रत्याशियों को जा रहा है और इन परिस्थितियों में भाजपा का प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व बहुत चिंता में है। अब देखना ये है की भाजपा के गुर्जर नेता क्या गुल खिलाते हैं मतदान के दिन।

Related Articles

Back to top button