आम मुद्दे

गौतमबुद्ध नगर सांसद महेश शर्मा जी ने 7th एवेन्यू मे निवासियो के साथ जन संवाद किया

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। कल शाम गौतम बुद्ध नगर सांसद महेश शर्मा जी ने 7th एवेन्यू मे निवासियो के साथ जन संवाद किया जिसमें सांसद जी द्वारा निवासियों की समस्या को सुना गया।

इस जन संवाद में लोगों द्वारा 7th एवेन्यू से जुड़े हुए कई बड़े मुद्दे उठाए. जिसमें सांसद जी द्वारा सभी समस्याओं पर जल्दी समाधान होगा ऐसा आश्वासन दिया गया ।

सोसायटी के प्रमुख समस्याओं जिनका ज्ञापन लिखित रूप में दिया गया ।
1- फ्लैट रजिस्ट्री का मामला.
2-फुटओवर ओवरब्रिज.
3- पुलिस पेट्रोलिंग.
4- टावर आई की कचरे की समस्या.
5– फायर सिस्टम
6 -सोसायटी की सिक्योरिटी

इस जन संवाद कार्यक्रम में सोसाइटी के लगभग 200 निवासियों ने हिस्सा लिया।
जिसमें प्रभात जी,दिनेश जी,जीवन नेगी जी, प्रशांत , क्षितिज , ज्ञानचंद्र पांडे, अंकित , विनय ,अमित , धीरज , अमन , मयंक , शशांक , अनुराग , हालेश्वर , प्रमोद , आनंद , बरूण , विवेक , अनिल, आशीष , अनुज पाठक,विनय श्रीवस्तव, अभिनव , गौरव , उज्ज्वल एवम सोसायटी के सैकड़ों निवासी उपस्थिति रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button