ग्रेटर नोएडाउत्तर प्रदेशनोएडायमुना सिटी

Gautam Buddh Nagar News: औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में कल दौड़ेगी तबादला एक्सप्रेस, अधिकारियों में हड़कंप

राजेश बैरागी, रफ़्तार टुडे। उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के घरेलू मंगल कार्य संपन्न होने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा समेत सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में अधिकारियों की अंतर-प्राधिकरण तबादला एक्सप्रेस कल 16 जुलाई को दौड़ने की पूरी संभावना है। इस खबर ने अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है। वर्षों से गौतमबुद्धनगर के तीनों महत्वपूर्ण प्राधिकरणों में जमे महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों द्वारा तबादला एक्सप्रेस में लखनऊ से ही टिकट कैंसल कराने के जोरदार प्रयास शुरू हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि 2018 से औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में लागू अंतर-प्राधिकरण तबादला नीति के तहत प्रतिवर्ष 30 जून तक अधिकारियों के तबादले कर दिए जाते हैं। इस वर्ष अभी तक यह कार्य नहीं हो पाया है। इसके पीछे कारण उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के घर में घरेलू मंगल कार्यों में व्यस्त होना बताया गया है, जो दो दिन पहले ही संपन्न हुए हैं। अब मंत्री द्वारा पहला काम तबादला प्रक्रिया को पूरा करना बताया जा रहा है। लखनऊ स्थित सूत्रों का दावा है कि मंत्री महोदय ने सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में वांछित तबादलों की पत्रावली तलब कर ली है। संभावना जताई जा रही है कि कल 16 जुलाई को सभी प्राधिकरणों में अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

02 08 2023 yogi adityanath cabinet 23489436 m

अधिकारी कर रहे हैं प्रयास

बताया जा रहा है कि वर्षों से नोएडा प्राधिकरण में जमे महाप्रबंधक और उपमहाप्रबंधक समेत कई अधिकारियों को इस बार कानपुर और गोरखपुर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। गौतमबुद्धनगर के एक विधायक अपने निकटतम रिश्तेदारों को नोएडा प्राधिकरण में स्थानांतरित कराने के लिए भरपूर जोर लगा रहे हैं। तबादले की जद में आने वाले नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी अपने बचाव में पूरी शक्ति लगा रखी है।

new project 2022 07 01t212341010 1656690829

देखने वाली बात होगी

यह देखना दिलचस्प होगा कि तबादला एक्सप्रेस में किसका टिकट कंफर्म होता है और कौन टिकट कैंसल कराने में सफल हो पाता है। अधिकारियों के तबादलों की सूची का इंतजार अब हर किसी को है, क्योंकि यह तबादले न केवल प्राधिकरणों के कार्यप्रणाली को प्रभावित करेंगे, बल्कि उन अधिकारियों के भविष्य को भी निर्धारित करेंगे जो वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं।

रफ़्तार टुडे इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम पर नजर बनाए रखेगा और ताजातरीन अपडेट्स आप तक पहुंचाएगा।

रफ्तार टुडे की एक्सक्लूसिव न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button