ताजातरीनमनोरंजन

Ghaziabad News: सेंट्रल पार्क में विशाल एलईडी स्क्रीन पर भारत-दक्षिण अफ्रीका का फाइनल मैच देखेंगे गुलमोहरवासी, पार्क में ही लगेंगे स्नैक्स के स्टॉल

विश्वकप का फाइनल देखने के लिए राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के लोगों ने आपसी सहयोग से सोयायटी के सेंट्रल पार्क में व्यवस्था की है। यह जानकारी आरडब्लूए मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने दी है।

गाजियाबाद, रफ़्तार टुडे। क्रिकेट की खुमारी हमारे देश में किस कदर लोगों के दिमाग पर हावी है इस बात का अंदाजा 29 जून को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 विश्वकप फाइनल मैच से ही लगाया जा सकता है। विश्वकप का फाइनल देखने के लिए राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के लोगों ने आपसी सहयोग से सोयायटी के सेंट्रल पार्क में व्यवस्था की है। यह जानकारी आरडब्लूए मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने दी है।


टी- 20 सीरीज़ के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ कर लिया। बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में दोनों देश के बीच होने वाले इस फाइनल मैच का आनंद गुलमोहर एन्क्लेव के लोग 12×8 फुट की विशालकाय एलईडी स्क्रीन पर सोसायटी के सेंट्रल पार्क में ही ले सकेंगे। सभी लोग बिना किसी रुकावट या काम के झंझट के मैच के सभी पलों का आनन्द ले सकें इसके लिए शुल्क सहित नाश्ते व खाने का प्रबंध किया जा रहा है।

आरडब्लूए मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने बताया कि यह सभी भारतीयों के लिए गौरव बंसल की बात है कि हमारी टीम विश्वकप फाइनल में खेलेगी। प्रभु से यही प्रार्थना है कि हमारी टीम ही विश्वकप का फाइनल जीतकर ट्रॉफी उठाये। जिसके बाद सभी लोग मिलकर जश्न मनाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button