गाजियाबादटॉप न्यूज

Ghaziabad News: सेवा भारती समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा हेतु दृढ़ संकल्पित है. – कुलदीप

आर एस एस के महानगर संघ चालक माननीय धुरेंद्र गोयल ने बैठक में उपस्थित सभी भाई बहनों को अपना आशीर्वचन दिया और अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करके बैठक का समापन किया l

गाजियाबाद, रफ़्तार टुडे। समाज के वंचित और अभावग्रस्त परिवारों की सेवा के लिए किए जाने वाले सेवा कार्य के विस्तार हेतु सेवा भारती गाजियाबाद द्वारा एक बैठक का आयोजन सेवा भारती महानगर गाजियाबाद के रमते राम रोड़ स्थित कार्यालय पर किया गया

उक्त बैठक की अध्यक्षता सेवा भारती महानगर गाजियाबाद के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल द्वारा की गईं और बैठक का संचालन मंत्री राजेश गर्ग द्वारा किया गया
बैठक का आरंभ प्रचारिका बहन नंदा देवी ने सेवा गीत के माध्यम किया l
सेवा भारती मेरठ प्रांत के प्रांतीय सेवा प्रमुख कुलदीप ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा भारती को समाज के वंचित और अभावग्रस्त परिवारों की सेवा के लिए प्रत्येक सेवा बस्ती में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक सभी प्रकार के सेवा प्रकल्प शुरू करने चाहिए और महानगर के प्रत्येक भाग और नगर में सेवा भारती के कार्यकर्ताओ का विस्तार करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक सेवा कार्य किए जा सके ,
सेवा भारती समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा हेतु दृढ़ संकल्पित है l

IMG 20240717 WA0014

सेवा भारती के मंत्री राजेश गर्ग ने सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे समस्त सेवा केंद्रों की जानकारी दी एवं सेवा भारती की आगामी योजनाओं से अवगत कराया और राजेश गर्ग ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ से अनुरोध किया कि सभी लोग अपने अपने संपर्क के सेवा भावी लोगो को सेवा भारती से जोड़े ताकि अधिक से अधिक सेवा कार्य किए जा सके और समाज के अधिक से अधिक गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके l

बैठक के अंत में आर एस एस के महानगर संघ चालक माननीय धुरेंद्र गोयल ने बैठक में उपस्थित सभी भाई बहनों को अपना आशीर्वचन दिया और अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करके बैठक का समापन किया l

बैठक में प्रांतीय मंत्री डा.आनंद पंवार, महानगर सेवा प्रमुख डा.जितेंद्र , विभाग के सह संपर्क प्रमुख मनमीत,महानगर संघ चालक धुरेंद्र गोयल, महानगर प्रचारक आशुतोष, प्रचारिका बहन देवी नंदा,प्रांतीय सह मंत्री रश्मि , संरक्षक दयानंद, महेन्द्र खंडेलवाल, सह मंत्री गुरदीप कौर, उपाध्यक्ष लता चौहान , राजू तोमर, सह कोषाध्यक्ष विष्णु लाल, अरुण गुप्ता, राजवीर जी,सीमा भसीन ,धवल जी,शुभ्रा जैन,प्रवीण शर्मा, शिव कुमार गोयल , विनीत आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button