Ghaziabad News: सेवा भारती समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा हेतु दृढ़ संकल्पित है. – कुलदीप
आर एस एस के महानगर संघ चालक माननीय धुरेंद्र गोयल ने बैठक में उपस्थित सभी भाई बहनों को अपना आशीर्वचन दिया और अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करके बैठक का समापन किया l
गाजियाबाद, रफ़्तार टुडे। समाज के वंचित और अभावग्रस्त परिवारों की सेवा के लिए किए जाने वाले सेवा कार्य के विस्तार हेतु सेवा भारती गाजियाबाद द्वारा एक बैठक का आयोजन सेवा भारती महानगर गाजियाबाद के रमते राम रोड़ स्थित कार्यालय पर किया गया
उक्त बैठक की अध्यक्षता सेवा भारती महानगर गाजियाबाद के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल द्वारा की गईं और बैठक का संचालन मंत्री राजेश गर्ग द्वारा किया गया
बैठक का आरंभ प्रचारिका बहन नंदा देवी ने सेवा गीत के माध्यम किया l
सेवा भारती मेरठ प्रांत के प्रांतीय सेवा प्रमुख कुलदीप ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा भारती को समाज के वंचित और अभावग्रस्त परिवारों की सेवा के लिए प्रत्येक सेवा बस्ती में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक सभी प्रकार के सेवा प्रकल्प शुरू करने चाहिए और महानगर के प्रत्येक भाग और नगर में सेवा भारती के कार्यकर्ताओ का विस्तार करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक सेवा कार्य किए जा सके ,
सेवा भारती समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा हेतु दृढ़ संकल्पित है l
सेवा भारती के मंत्री राजेश गर्ग ने सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे समस्त सेवा केंद्रों की जानकारी दी एवं सेवा भारती की आगामी योजनाओं से अवगत कराया और राजेश गर्ग ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ से अनुरोध किया कि सभी लोग अपने अपने संपर्क के सेवा भावी लोगो को सेवा भारती से जोड़े ताकि अधिक से अधिक सेवा कार्य किए जा सके और समाज के अधिक से अधिक गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके l
बैठक के अंत में आर एस एस के महानगर संघ चालक माननीय धुरेंद्र गोयल ने बैठक में उपस्थित सभी भाई बहनों को अपना आशीर्वचन दिया और अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करके बैठक का समापन किया l
बैठक में प्रांतीय मंत्री डा.आनंद पंवार, महानगर सेवा प्रमुख डा.जितेंद्र , विभाग के सह संपर्क प्रमुख मनमीत,महानगर संघ चालक धुरेंद्र गोयल, महानगर प्रचारक आशुतोष, प्रचारिका बहन देवी नंदा,प्रांतीय सह मंत्री रश्मि , संरक्षक दयानंद, महेन्द्र खंडेलवाल, सह मंत्री गुरदीप कौर, उपाध्यक्ष लता चौहान , राजू तोमर, सह कोषाध्यक्ष विष्णु लाल, अरुण गुप्ता, राजवीर जी,सीमा भसीन ,धवल जी,शुभ्रा जैन,प्रवीण शर्मा, शिव कुमार गोयल , विनीत आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।