देशप्रदेश

Girl arrested in case of theft, case opened with CCTV camera | चोरी के केस में युवती अरेस्ट, सीसीटीवी कैमरे से खुला केस

नई दिल्ली14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लैपटॉप चोरी के केस में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान याशिका (28) के तौर पर हुई, जो मोहन गार्डन इलाके की रहने वाली है। इसके पास से एक लैपटॉप, ग्रीन ड्रेस और कुछ मेकअप का सामान बरामद किया है। आरोपी ट्रेवल एजेंसी में काम करती है। इसका पुराना कोई अपराधिक रिकॉर्ड पुलिस को नहीं मिला है।

मेट्रो पुलिस डीसीपी जितेन्द्र मणि ने बताया 21 अक्टूबर को राजा गार्डन मेट्रो थाने में चोरी का एक केस दर्ज हुआ था। जिसमें एक लैपटाॅप और अन्य सामान चोरी की शिकायत दी गई थी। पीड़िता सोनाली सिंह ने बताया था उसका लैपटॉप वाला बैग मेट्रो में छूट गया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की। जिसमें पता चला चोरी हुए बैग के साथ एक महिला नवादा मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते नजर आई।

तीन नवंबर को पुलिस टीम ने इस महिला की पहचान कर उसे पकड़ लिया। उससे लैपटॉप चोरी के बारे में पूछा गया तो उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाई गई जिसमें वह द्वारका मेट्रो स्टेशन से बैग ले जाते हुए नजर आई। इससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके पास से चोरी का लैपटॉप बरामद कर लिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button