एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 12 Nov 2021 05:32 AM IST
सार
पीड़िता का आरोप है कि इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने कुछ दिन पहले उसे बेंगलुरु बुलाया। जहां आरोपी ने एक होटल में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : फाइल फोटो
हरिनगर इलाके में इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने का झांसा देकर युवती (22) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक बेंगलुरु निवासी ख्वाजा चांद साहिब (57) ने पॉलिसी दिलाने की बात कह बेंगलुरु के होटल में बुलाया था। जहां आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया।
युवती के मुताबिक आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना कर दी है।
हरिनगर थाने में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह परिवार समेत हरिनगर इलाके में रहती है। वह इंश्योरेंस कंपनी में टेली कॉलर है। टेली कॉलिंग के दौरान उसकी बेंगलुरु के बेलगाम निवासी ख्वाजा चांद साहिब से बातचीत हुई।
आरोपी ने खुद को रसूखदार बताकर उसे इंश्योरेंस का बिजनेस दिलाने का वादा किया। दोनों एक दूसरे पर व्हाट्सएप पर चैट करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने कुछ दिन पहले उसे बेंगलुरु बुलाया। जहां आरोपी ने एक होटल में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठ लिए। कुछ दिन पहले आरोपी महरौली आया था और उसने पीड़िता को वहां मिलने के लिए बुलाया। मना करने पर पीड़िता को धमकी देने लगा। उसके बाद पीड़िता ने केस दर्ज करा दिया।
विस्तार
हरिनगर इलाके में इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने का झांसा देकर युवती (22) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक बेंगलुरु निवासी ख्वाजा चांद साहिब (57) ने पॉलिसी दिलाने की बात कह बेंगलुरु के होटल में बुलाया था। जहां आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया।
युवती के मुताबिक आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना कर दी है।
हरिनगर थाने में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह परिवार समेत हरिनगर इलाके में रहती है। वह इंश्योरेंस कंपनी में टेली कॉलर है। टेली कॉलिंग के दौरान उसकी बेंगलुरु के बेलगाम निवासी ख्वाजा चांद साहिब से बातचीत हुई।
आरोपी ने खुद को रसूखदार बताकर उसे इंश्योरेंस का बिजनेस दिलाने का वादा किया। दोनों एक दूसरे पर व्हाट्सएप पर चैट करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने कुछ दिन पहले उसे बेंगलुरु बुलाया। जहां आरोपी ने एक होटल में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठ लिए। कुछ दिन पहले आरोपी महरौली आया था और उसने पीड़िता को वहां मिलने के लिए बुलाया। मना करने पर पीड़िता को धमकी देने लगा। उसके बाद पीड़िता ने केस दर्ज करा दिया।
Source link