शिक्षागौतमबुद्ध नगर

GL Bajaj College News : इनोवेशन के बीज बोकर स्टार्टअप्स की फसल तैयार कर रहा है जीएल बजाज रिसर्च सेंटर!, प्रथम वर्ष के छात्रों को मिला स्टार्टअप संस्कृति का पहला पाठ, उद्योग जगत के दिग्गजों से लिया नवाचार और उद्यमिता का प्रशिक्षण

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। एक नई शुरुआत की ओर
ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इन्क्यूबेशन (GLBCRI) ने नवाचार और उद्यमिता की दिशा में एक नई मिसाल कायम करते हुए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। “प्रथम वर्ष के छात्रों में नवाचार एवं उद्यमिता की भावना का विकास” शीर्षक से आयोजित यह सत्र न केवल छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि उन्हें व्यावहारिक दुनिया से परिचय कराने का भी माध्यम बना। कार्यक्रम 25 और 26 अप्रैल 2025 को आयोजित हुआ, जिसमें केमिस्ट्री और फिजिक्स समूह के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

स्वागत भाषण और शुभारंभ की झलक
इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत GLBITM के एप्लाइड साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा किए गए स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में नवाचार ही सफलता की कुंजी है, और युवाओं को इसी दिशा में आगे बढ़कर अपने करियर की नींव रखनी चाहिए। इसके बाद GLBCRI के प्रमुख सलाहकार डॉ. एस. पी. मिश्रा ने उद्घाटन भाषण में छात्रों को पारंपरिक सोच से बाहर निकलने और व्यावसायिक समस्याओं के नवोन्मेषी समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया।

स्टार्टअप से सीखने की शुरुआत
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा गीक्स फॉर गीक्स के संस्थापक श्री संदीप जैन का प्रेरणादायी सत्र। उन्होंने छात्रों के साथ अपनी यात्रा साझा की कि कैसे उन्होंने एक सामान्य विद्यार्थी से एक सफल टेक्नो-उद्यमी बनने तक का सफर तय किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि तकनीकी ज्ञान, सतत् प्रयास और जिज्ञासा किसी भी युवा को सफल उद्यमी बना सकती है।

उद्यमिता की गहराइयों में उतरना
इसके बाद वेंचर मोजार्ट के संस्थापक श्री अभिषेक तिवारी ने छात्रों को स्टार्टअप निर्माण के विभिन्न चरणों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एक आइडिया से लेकर एक संपूर्ण स्टार्टअप खड़ा करना आसान नहीं होता, लेकिन सही दृष्टिकोण, जोखिम प्रबंधन और नवाचार की निरंतरता से इसे संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को असफलताओं से न डरने और उन्हें सीखने का माध्यम मानने की सलाह दी।

शिक्षाविदों से मिला बौद्धिक मार्गदर्शन
कार्यक्रम में GLBITM के डीन (स्ट्रेटेजी) प्रो. (डॉ.) शशांक अवस्थी ने नवाचार और वैज्ञानिक सोच के महत्व को विस्तार से समझाया। उनके विचारों ने छात्रों को समस्या समाधान की दिशा में मौलिक सोच को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त, उत्तरांचल विश्वविद्यालय के निदेशक (अनुसंधान एवं नवाचार) प्रो. (डॉ.) राजेश सिंह ने अनुसंधान आधारित उद्यमिता पर आधारित सत्र प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने प्रयोगधर्मी दृष्टिकोण और नवाचार के प्रयोगों को छात्रों के जीवन में उतारने पर बल दिया।

JPEG 20250503 145104 1007816886301260055 converted
जीएल बजाज रिसर्च सेंटर!, प्रथम वर्ष के छात्रों को मिला स्टार्टअप

छात्रों की भागीदारी और अनुभव
इस पूरे आयोजन में छात्रों ने जिस सक्रियता और उत्साह से भाग लिया, वह उल्लेखनीय रहा। विभिन्न प्रश्नोत्तर सत्रों में छात्रों ने वक्ताओं से अपने विचार साझा किए, समस्याओं पर सुझाव मांगे और प्रोटोटाइप से लेकर बिजनेस मॉडल तक पर चर्चा की। छात्रों ने यह अनुभव किया कि केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यवहारिक दृष्टिकोण और नवोन्मेषी सोच ही उन्हें भविष्य में आगे ले जा सकती है।

कार्यक्रम का समापन और भविष्य की दिशा
दोनों दिन के सत्रों के समापन पर GLBCRI के महाप्रबंधक डॉ. पी. एस. पांडेय ने सभी वक्ताओं, आयोजकों और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों को स्टार्टअप और नवाचार की दुनिया से जोड़ते हैं, बल्कि संस्थान में एक मजबूत नवाचार संस्कृति विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर भी साबित होते हैं।

संस्थान का दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता
इस अवसर पर जीएल बजाज एजुकेशनल ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने कहा, “आज का युवा यदि अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता को अपनाता है तो वह न केवल खुद का भविष्य संवारता है, बल्कि देश को भी आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाता है।”
संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रीति बजाज ने GLBCRI की भूमिका को संस्थान के दृष्टिकोण का हिस्सा बताते हुए कहा कि, “हम छात्रों को शुरुआत से ही मार्गदर्शन देकर उन्हें स्टार्टअप, इनोवेशन और रिसर्च की दिशा में आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध हैं।”

भारत के स्टार्टअप विज़न में योगदान
GLBCRI, शिक्षा में नवाचार और उद्यमिता को एकीकृत करते हुए न केवल छात्रों को बेहतर करियर विकल्प दे रहा है, बल्कि भारत को वैश्विक स्टार्टअप हब बनाने के सपने को भी मजबूती दे रहा है। संस्थान का यह प्रयास छात्रों के भीतर लीक से हटकर सोचने, जोखिम लेने और समाज की समस्याओं के समाधान खोजने के आत्मविश्वास को बढ़ा रहा है।


#GLBajaj #GLBITM #GLBCRI #StartupIndia #InnovationHub #Entrepreneurship #StudentInnovation #GreaterNoida #CollegeEvent #TechForFuture #GeeksForGeeks #VentureMozart #DrShashankAwasthi #DrRajeshSingh #EngineeringLife #NewIndia #YuvaUdyami #RaftarToday #SkillDevelopment #DigitalIndia #StartupEcosystem #FutureLeaders #ResearchToStartup #CollegeNews #EventHighlight #YoungInnovators #GLBajajInnovation #MakeInIndia


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button