GNIOT News : राष्ट्रीय स्तर पर जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की बड़ी कामयाबी, एम्प्लॉयबिलिटी में बेस्ट बी-स्कूल का खिताब हासिल
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) ने एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर छू लिया है। ग्रेटर नोएडा स्थित इस प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान को मुंबई में आयोजित “टाइम्स इंफ्लुएंशल लीडर्स” कार्यक्रम के दौरान “बेस्ट बी-स्कूल फॉर एम्प्लॉयबिलिटी” के खिताब से नवाजा गया। यह सम्मान संस्था के समर्पण और उत्कृष्टता का प्रतीक है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास और उन्हें रोजगार दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
स्वदेश कुमार सिंह ने जताई खुशी
संस्था के सीईओ, स्वदेश कुमार सिंह, ने इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताते हुए इसका श्रेय संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों, और छात्रों को दिया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है, और हम आगे भी इसी तरह छात्रों के हित में काम करते रहेंगे।”
मुख्य अतिथि उर्मिला मातोंडकर ने किया सम्मानित
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने उपस्थिति दर्ज कराई और जीएनआईओटी की ओर से निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया।
संस्था की निरंतर प्रगति
जीएनआईओटी के चैयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता और वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने संस्था की इस बड़ी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए जीएनआईओटी परिवार को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के हित में हमेशा इसी तरह से प्रयासरत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड संस्थान के प्रति समर्पित कार्य और दृष्टिकोण का परिणाम है, जो इसे देश की शीर्ष मैनेजमेंट संस्थाओं की श्रेणी में ला खड़ा करता है।
संस्थान की ओर से समर्पित प्रयास
प्लेसमेंट विभाग के एडिशनल निदेशक चंद्रकांत सिंह और निदेशक विजय शुक्ला ने बताया कि यह अवार्ड विद्यार्थियों के लिए रोजगार के क्षेत्र में संस्था के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। आउटरीच विभाग के प्रमुख पंकज कुमार ने कहा कि संस्था का उद्देश्य छात्रों को न केवल गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर भी मुहैया कराना है।
प्रशासनिक व शैक्षणिक स्टाफ की प्रतिक्रिया
उपनिदेशक डॉ. रुचि रयात और ऑपरेशन प्रमुख अमित रंजन ने बताया कि इस उपलब्धि के बाद संस्थान में एक उत्साह का माहौल है। साथ ही, डिजिटल प्रमुख हृषव रवि, सहायक रजिस्ट्रार अभिषेक ठाकुर, एडमिन प्रमुख दीपक भाटी समेत समस्त फैकल्टी और स्टाफ ने भी इस सम्मान पर हर्ष व्यक्त किया है।
#Noida #RaftarToday #GNIOTCollege #GreaterNoida #SocialMedia #DigitalMEDIA #GNIOT #BolloywoodActress #ActressUrmilaMantodker
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)