GNIOT News : जीएनआईओटी में ‘अभ्युदय-2024’ ओरिएंटेशन कार्यक्रम, नए छात्रों का उत्साहपूर्ण स्वागत, प्रेरणादायक व्यक्तित्वों ने दिया सफलता का मंत्र
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। नॉलेज पार्क-2 स्थित ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएनआईओटी) में बी.टेक, एम.टेक और एमसीए कोर्सेज में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों के लिए ‘अभ्युदय-2024’ नामक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों का उत्साहवर्धन करना और उन्हें उनके करियर पथ पर प्रेरणा देना था। कार्यक्रम का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान के भव्य सभागार में किया गया।
दिग्गज हस्तियों ने छात्रों को किया प्रेरित
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक श्री मनोज मुंतशिर शुक्ला, वरिष्ठ टीवी पत्रकार मिस रुबिका लियाकत, और इंडस्ट्री के अनुभवी विशेषज्ञ श्री प्रसंजित रॉय (हेड ऑफ कॉर्पोरेट स्ट्रेटजी, एनटीटी डाटा इंडिया) और श्री आशीष कुमार (मैनेजर, टीसीएस) की उपस्थिति में किया गया। इसके साथ ही कॉलेज के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जीएनआईओटी की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं
संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने छात्रों और अतिथियों का स्वागत करते हुए जीएनआईओटी की अब तक की उपलब्धियों और इंडस्ट्रियल कनेक्ट, प्लेसमेंट ट्रेनिंग एवं सामाजिक सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है और गाँवों को गोद लेने जैसी सामाजिक पहल भी कर रहा है।
सफलता के लिए शिक्षा को बनाएं शौक
चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने छात्रों को जीवन में सफलता पाने के महत्वपूर्ण सूत्र बताए। उन्होंने छात्रों से कहा कि सफलता के लिए पढ़ाई को एक शौक की तरह अपनाना जरूरी है। लक्ष्य निर्धारित करके ही हम अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को अपने शिक्षकों और सीनियर्स से सीखने की प्रेरणा दी।
मिस रुबिका लियाकत का संदेश
मिस रुबिका लियाकत ने अपने उद्बोधन में छात्रों से जीवन में विनम्रता और ईमानदारी से आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा, “इतनी तरक्की करो कि आपके माता-पिता आपके नाम से जाने जाएं।” उनके इस प्रेरणादायक संदेश ने सभी छात्रों को उत्साहित किया।
इंडस्ट्री विशेषज्ञों से सीखें व्यावसायिक कौशल
इंडस्ट्री विशेषज्ञ श्री प्रसंजित रॉय और श्री आशीष कुमार ने छात्रों को उद्योग जगत की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों से नैतिक मूल्यों, सॉफ्ट स्किल्स और उद्यमशीलता की महत्ता को समझने और उसे विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “विजयी होने के लिए हारना जरूरी है, लेकिन हार से घबराएं नहीं।”
देशभक्ति की कविताओं से भावुक हुए छात्र
मुख्य वक्ता श्री मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अपने ओजस्वी शब्दों से छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जीवन में माता-पिता का स्थान सर्वोपरि है और उनके योगदान को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। इसके बाद उन्होंने छात्रों के अनुरोध पर देशभक्ति की कविताएं सुनाईं, जिससे पूरा माहौल भावुक हो गया।
कलात्मक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान बीटेक, एम.टेक और एमसीए के छात्रों ने संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर समूह के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण और छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया।
#GNIOTOrientation2024 #Abhyuday2024 #GreaterNoida #StudentOrientation #RaftarToday #RubikaLiyaquat #ManojMuntashir #CorporateInsights #StudentMotivation
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)