फरीदाबाद5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शिखा नरवाल अपना मेडल दिखाती हुई।
टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का परचम लहराने वाले बल्लभगढ़ निवासी मनीष नरवाल की बहन शिखा नरवाल ने पश्चिम दक्षिण अमेरिका स्थित पेरू में हुए 50 मीटर एयर पिस्टल जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर देश का झंडा बुलंद कर दिया। खास बात ये है कि इस प्रतियोगिता में सिल्वर व ब्रांज मेडल भी भारत के ही नाम रहा। प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार रात में हुआ था। इस प्रतियोगिता में सिल्वर जीतने वाली दक्षिण भारत की ईशा सिंह और ब्रांज मेडल पंजाब की रहने वाली नवदीप कौर ने हासिल किया।
पेरू में अपनी बहन शिखा नरवाल के साथ गोल्ड जीतने वाला शिवा नरवाल
मनीष नरवाल के पिता दिलबाग सिंह नरवाल ने बताया कि बेटी शिखा नरवाल वर्ष 2017 से खेलना शुरू किया था। अपने बड़े भाई मनीष नरवाल को देखकर उसने एयर पिस्टल में किस्तम अजमाया। उसने अब तक दो इंटरनेशनल प्रतियोगिता में दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीत चुकी है। इसके अलावा नेशनल खेलों में आठ गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रांज मेडल जीत चुकी है। खेलो इंडिया खेलो में भी गोल्ड जीता है। दिलबाग सिंह ने बताया कि शिखा का छोटा भाई शिवा भी दस मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयेाजन 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक किया गया। 17 वर्षीय शिखा स्नातक की पढ़ाई जबकि शिवा नरवाल 11वीं क्लास में है।उन्हांेने बताया कि शिखा ने व्यक्ति प्रतिस्पर्धाा में 50 मीटर में गोल्ड पर निशाना लगाया जबकि दस मीटर में टीम के साथ गोल्ड और मिक्सड में सिल्वर जीता है। बेटी की इस सफलता पर नरवाल परिवार को गर्व है।