न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार कुमार
Updated Thu, 18 Nov 2021 03:25 PM IST
सार
गोपाल राय ने आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली प्रदूषण में काफी हद तक योगदान बाहर से है। प्रदूषण को लेकर दिल्ली के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते हवा बिगड़ती जा रही है। प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि हम कितनी भी कोशिश कर लें, केंद्र और एक निगरानी दल द्वारा संयुक्त कार्य योजना के बिना 70 प्रतिशत बाहरी प्रदूषण से छुटकारा पाना संभव नहीं है।
गोपाल राय ने आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली प्रदूषण में काफी हद तक योगदान बाहर से है। प्रदूषण को लेकर दिल्ली के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। सीएसई की रिपोर्ट के अनुसार, 24 अक्तूबर और 8 नवंबर को सफर के आंकड़ा के आधार पर उन्होंने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण योगदान 31 प्रतिशत है। शेष 69 प्रतिशत प्रदूषण दिल्ली के बाहर से है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट 2016 के टेरी डेटा से मेल खाती है, जो दिल्ली में 36 फीसदी और बाहर से 64 फीसदी था।